Ind Vs Sl Live Streaming:श्रीलंका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत, जानें फ्री में कब-कहां देखें मैच – Ind Vs Sl Wc 2023 33rd Match Live Streaming Telecast Where How To Watch World Cup India Vs Sri Lanka
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/01/750×506/ind-vs-sl_1698856157.jpeg
भारत बनाम श्रीलंका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत विश्व कप में अपना सातवां मैच गुरुवार (दो नवंबर) को खेलेगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। इसी स्टेडियम में 12 साल पहले 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था। भारतीय टीम की नजर उसके खिलाफ विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। 2011 और 2019 में भारत को जीत मिली थी।
भारत का सफर इस विश्व कप में अब तक शानदार रहा है। उसने अपने सभी छह मैच जीते हैं और उसके खाते में 12 अंक है। टीम इंडिया जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी। उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है।
#Ind #Live #Streamingशरलक #क #खलफ #जत #क #हटरक #लगन #उतरग #भरत #जन #फर #म #कबकह #दख #मच #Ind #33rd #Match #Live #Streaming #Telecast #Watch #World #Cup #India #Sri #Lanka