Ind Vs Nz:धर्मशाला में खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, क्या वानखेड़े में इतिहास रचेगा भारत? जानें क्या है रिकॉर्ड – Wc 2023 Ind Vs Nz Head To Head In Icc Events Records Know Stats India Vs New Zealand World Cup 2023
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/ind-vs-nz_1699885251.jpeg
भारत बनाम न्यूजीलैंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व कप 2023 में अब तक अजेय भारत (IND) का सामना बुधवार को न्यूजीलैंड (NZ) से होगा। इस मैच में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि न्यूजीलैंड ने चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम का मनोबल बढ़ा हुआ होगा, क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
2003 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में सात मैच खेल चुकी है। इसमें से पांच मैच कीवी टीम ने जीते। जबकि, भारत को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। 2019 वनडे विश्व कप में ग्रुप स्टेज का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। यह वही न्यूजीलैंड है जिसने 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर उसके चैंपियन बनने का सपना तोड़ा था। टीम इंडिया उस हार का भी बदला लेना चाहेगी। न्यूजीलैंड की टीम को पिछले कुछ मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके यह टीम किसी को भी धराशाई करने का माद्दा रखती है।
#Ind #Nzधरमशल #म #खतम #हआ #सल #क #इतजर #कय #वनखड #म #इतहस #रचग #भरत #जन #कय #ह #रकरड #Ind #Icc #Events #Records #Stats #India #Zealand #World #Cup