Ind Vs Ned Weather:भारत-नीदरलैंड मैच के दौरान होगी बारिश? बंगलूरू में मुकाबले के दौरान ऐसा रह सकता है मौसम – Ind Vs Ned Wc 2023 45th Match Bengaluru Weather Forecast Chinnaswamy Stadium Pitch Report News In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/11/750×506/ind-vs-ned_1699698714.jpeg

भारत बनाम नीदरलैंड मौसम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व कप में लीग चरण का 45वां और आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है। उसने अपने सभी आठ मैच जीते हैं। दूसरी ओर, नीदरलैंड की टीम ने आठ में से दो मैच जीते हैं। टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष और नीदरलैंड सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल से पहले आखिरी लीग मैच में जीत हासिल करने के लिए उतरेगी।
भारत और नीदरलैंड के बीच वनडे में यह तीसरा मुकाबला है। अब तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं और संयोग से दोनों ही विश्व कप में हुए हैं। 2003 विश्व कप में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में नीदरलैंड को 68 रन से हराया था। उसके बाद 2011 विश्व कप में दोनों के बीच मुकाबला खेला गया था। भारत ने नई दिल्ली में उसे पांच विकेट से हरा दिया था। बंगलूरू में टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी।
#Ind #Ned #Weatherभरतनदरलड #मच #क #दरन #हग #बरश #बगलर #म #मकबल #क #दरन #ऐस #रह #सकत #ह #मसम #Ind #Ned #45th #Match #Bengaluru #Weather #Forecast #Chinnaswamy #Stadium #Pitch #Report #News #Hindi