Ind Vs Ned Playing 11:नीदरलैंड के खिलाफ अश्विन-ईशान को मिलेगा मौका या नहीं होगा कोई बदलाव, जानें संभावित टीम – Ind Vs Ned Dream11 Team Prediction Today Match World Cup India Vs Netherlands Playing 11 Captain And Players

Ind Vs Ned Playing 11:नीदरलैंड के खिलाफ अश्विन-ईशान को मिलेगा मौका या नहीं होगा कोई बदलाव, जानें संभावित टीम – Ind Vs Ned Dream11 Team Prediction Today Match World Cup India Vs Netherlands Playing 11 Captain And Players
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/11/750×506/ind-vs-ned-world-cup-2023-dream11-ind-vs-ned-world-cup-2023-playing-11-ind-vs-ned-playing-11-i_1699712135.jpeg

IND Vs NED Dream11 Team Prediction Today Match World Cup India Vs Netherlands Playing 11 Captain and Players

भारत बनाम नीदरलैंड्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के साथ खेलेगी। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इस स्थिति में बल्लेबाजों में ईशान किशन और गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिल सकता है। अगर कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ शानदार लय में चल रहे बुमराह और शमी को आराम देने का फैसला करते हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को भी खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है। 

रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी टीम में ज्यादा बदलाव करना पसंद नहीं करते हैं। हार के बावजूद ये अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं और उन्हीं खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन कराने की कोशिश करते हैं। इस विश्व कप में भारतीय टीम लगातार आठ मुकाबले जीत चुकी है, ऐसे में टीम में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता। 

इस विश्व कप में अब तक टीम इंडिया के लिए सब कुछ सही रहा है। ओपनिंग में रोहित तेजी से रन बना रहे हैं और गिल भी उपयोगी पारियां खेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली कमाल कर रहे हैं और यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन विश्व कप रहा है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर भी लय में लौट चुके हैं और राहुल चोट से वापसी करने के बाद से पांचवें नंबर पर कमाल कर रहे हैं। 

सूर्यकुमार यादव ने छठे नंबर पर मौका मिलने के बाद से अपना काम बखूबी किया है और जडेजा भी सातवें नंबर पर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। गेंदबाजी में भी जडेजा और कुलदीप की जोड़ी कमाल कर रही है। वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी इतिहास रच रही है। ऐसे में भारतीय टीम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

नीदरलैंड की बात करें तो इस टीम में भी बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। हालांकि, मैक्स ओडॉड की जगह विक्रमजीत सिंह को मौका दिया जा सकता है, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरन।

#Ind #Ned #Playing #11नदरलड #क #खलफ #अशवनईशन #क #मलग #मक #य #नह #हग #कई #बदलव #जन #सभवत #टम #Ind #Ned #Dream11 #Team #Prediction #Today #Match #World #Cup #India #Netherlands #Playing #Captain #Players