Iaf:’एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने पर दें ध्यान’, इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच कमांडरों से बोले रक्षा मंत्री – Defence Minister Rajnath Singh Asks Airforce Iaf Commanders On Strengthening Air Defence System News And Updat
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/12/750×506/rajnath-singh_1694507371.jpeg
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारतीय वायुसेना के कमांडरों से बात की। इस दौरान उन्होंने वायुसेना से तेजी से बदलती भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि इन बदलती स्थितियों के बीच सेनाओं को अपनी परिचालन से जुड़ी तैयारियां भी मजबूत रखनी होंगी।
देश में पहली बार आयोजित दो दिवसीय वायुसेना कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि अधिकारियों को भारत के हवाई रक्षा प्रणालियों को मजबूत करने और ड्रोन्स के इस्तेमाल पर केंद्रित होना चाहिए। बताया गया है कि कमांडरों के बीच हमास-इस्राइल संघर्ष और रूस-यूक्रेन युद्ध में उपजी स्थितियों पर भी चर्चा हुई।
राजनाथ ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मौजूदा वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में कई नई चुनौतियां उभर रही हैं। हमें हमेशा इनसे निपटने के लिए तैयार रहना होगा।” इस बैठक में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की तरफ से भारत के पाकिस्तान और चीन से लगते बॉर्डर पर हवाई सुरक्षा के मुद्दे का भी विश्लेषण किया गया।
#Iafएयर #डफस #ससटम #क #मजबत #करन #पर #द #धयन #इसरइलहमस #सघरष #क #बच #कमडर #स #बल #रकष #मतर #Defence #Minister #Rajnath #Singh #Asks #Airforce #Iaf #Commanders #Strengthening #Air #Defence #System #News #Updat