Himachal:आईजीएमसी में दाखिल हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, देर रात अचानक हुई ये परेशानी – Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu Admitted To Shimla Igmc
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/30/750×506/pic_1696072268.jpeg
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आईजीएमसी में दाखिल हुए हैं। अस्पताल में उन्हें देर रात लाया गया है। मुख्यमंत्री के पेट में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है।
यहां पर वह डॉक्टरों की निगरानी में उपचारधीन है। बताया जा रहा है कि उनका अल्ट्रासाउंड समेत अन्य टेस्ट करवाए गए हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और वह स्पेशल वार्ड में डॉक्टरो की निगरानी में है।
#Himachalआईजएमस #म #दखल #हए #मखयमतर #सखवदर #सह #सकख #दर #रत #अचनक #हई #य #परशन #Chief #Minister #Sukhwinder #Singh #Sukhu #Admitted #Shimla #Igmc