Hema Malini Dance Academy:सियासत में अटकी ‘ड्रीमगर्ल’ की पाठशाला, जानिए संस्कृति के प्रसार में कैसे लगा रोड़ा – Hema Malini Dance Academy Land Available But Progress Zero Know Where The Matter Is Stuck Dream Girl

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Hema Malini Dance Academy:सियासत में अटकी ‘ड्रीमगर्ल’ की पाठशाला, जानिए संस्कृति के प्रसार में कैसे लगा रोड़ा – Hema Malini Dance Academy Land Available But Progress Zero Know Where The Matter Is Stuck Dream Girl

सांसद और कुशल नृत्यांगना हेमा मालिनी के सपनों की पाठशाला मुंबई में अब तक नहीं बन पाई है। दरअसल, भारतीय शास्त्रीय नृत्यों का प्रचार प्रसार करने के लिए हेमा मालिनी ने जिस डांस एकेडमी का सपना देश भर के योग्य छात्रों के लिए देखा था, उसके लिए भूमि तो आवंटित हो गई लेकिन मौजूदा सरकार में भी अब तक इस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।



बताते हैं कि हेमा मालिनी ने अपनी डांस एकेडमी के लिए महाराष्ट्र सरकार को साल 1996 में अर्जी दी थी। लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भूखंडों के विवेकाधीन आवंटन पर प्रतिबंध लगा दिया था। साल 2015 में बीजेपी सरकार ने ये प्रतिबंध हटा दिया था लेकिन अभी तक डांस एकेडमी के लिए आवंटित जगह पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।


मुंबई के उपनगर अंधेरी पश्चिम में वर्सोवा लिंक रोड पर अभिनेत्री हेमा मालिनी की डांस एकेडमी के लिए 2,000 स्क्वायर मीटर का प्लॉट दिया गया। हेमा मालिनी ने प्लॉट के लिए 1996 में अर्जी दी थी और उन्हें वर्सोवा में जमीन भी मिली गई लेकिन यह तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजे) के दायरे की अधिसूचना के अंतर्गत आ गया। ऐसे में 10 लाख रुपये एडवांस देने के बावजूद हेमा मालिनी को यह जमीन छोड़नी पड़ी थी। फिर उन्होंने 2007 में दोबारा प्लॉट के लिए अर्जी दी और यह जमीन उन्हें साल 2015 में मिली।

Kareena Kapoor: करीना कपूर ने बांधे भाभी आलिया की तारीफों के पुल, समानताएं गिना दे दिया बड़ा बयान