Haryana:सरपंचों की पंचायती अधिकार बचाओ रैली आज, टोहाना में तैयारी पूरी, सात हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था – Save Panchayati Rights Rally Of Sarpanches In Tohana Of Haryana
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/pacayata-athhakara-bcao-ral-aaja_1699109834.jpeg

पंचायती अधिकार बचाओ रैली आज
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में डांगरा रोड स्थित संतोख कॉलोनी में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की ओर से 5 नवंबर को होने वाली प्रदेशस्तरीय पंचायती राज अधिकार बचाओ रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रैली के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान सहित अन्य नेताओं व सरपंच एसोसिएशन के लिए मंच पर व्यवस्था की गई है, वहीं दर्शक दीर्घा में हजारों की संख्या में कुर्सियां लगाई गई हैं।
इस रैली को लेकर करीब एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही हैं, 120 गुना 600 लंबाई का टेंट लगाया गया है और 32 गुना 80 का स्टेज बनाया गया। जहां पहली लाइन में सोफे रखे गए हैं जबकि पीछे कुर्सियां लगाई गई हैं। मंच पर 200 लोगाें के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं, ब्लॉक समिति सदस्यों व महिलाओं के लिए अलग से 200-200 कुर्सियां लगाई गई जबकि सात हजार से ज्यादा कुर्सियां पंडाल में लगाई गई हैं।
रैली स्थल के सामने लगा सुरजेवाला का फ्लैक्स बना ध्यान केंद्र
संतोख कॉलोनी में यह रैली रखी गई है, जिसके गेट से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का काफिला रैली स्थल पर प्रवेश करेगा, वहां कांग्रेस प्रदेश कमेटी सदस्य बलजिंदर सिंह ठरवी ने भय और भ्रष्टाचार को मिटाना है, कांग्रेस को लाना है स्लोगन लिखकर बैनर लगाया है। इसमें खास बात यह कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा फोटो लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
5 घंटे पंचायत मंत्री के हलके में रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शुरुआती कार्यक्रम के तहत पंचायत अधिकार बचाओ रैली के बाद मॉडल केएम स्कूल में खाना होगा। पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह के घर पर प्रेसवार्ता होगी। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह के घर जलपान होगा। उसके बाद कांग्रेस नेता हरपाल बुडानिया, कांग्रेस नेता कृष्ण नांगली तथा अंत में ओढ धर्मशाला में कार्यक्रम तय किया गया है।
वर्तमान सरकार द्वारा पंचायती राज को खत्म करने के लिए जो नीतियां बनाई गई हैं, उसके चलते पंचायतों में रोष है। सरकार को रोष दर्शाने के लिए यह रैली होगी। रैली में विपक्ष के बड़े नेता भाग लेकर उनकी मांगों का समर्थन करेंगे। यह रैली इतिहास रचने का काम करेगी। -रणबीर सिंह गिल, प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन
यह रैली सरपंच एसोसिएशन की नहीं बल्कि कांग्रेस की रैली है। सरपंचों को राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ लोग भ्रमित हो चुके हैं। ई-टेंडरिंग से विकास कार्य में पारदर्शिता आई है। वर्तमान सरकार में पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है। -देवेंद्र सिंह बबली, पंचायत एवं विकास मंत्री, हरियाणा सरकार
#Haryanaसरपच #क #पचयत #अधकर #बचओ #रल #आज #टहन #म #तयर #पर #सत #हजर #लग #क #बठन #क #वयवसथ #Save #Panchayati #Rights #Rally #Sarpanches #Tohana #Haryana