Hamas:केरल की रैली में हमास नेता के शामिल होने पर हुआ राजनीतिक विवाद, जानिए कौन है खालेद मशाल – Hamas Leader Khaled Mashal Virtual Speech In Kerala Jamaat Islami Rally Sparks Row Bjp Target Opposition

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Hamas:केरल की रैली में हमास नेता के शामिल होने पर हुआ राजनीतिक विवाद, जानिए कौन है खालेद मशाल – Hamas Leader Khaled Mashal Virtual Speech In Kerala Jamaat Islami Rally Sparks Row Bjp Target Opposition

Hamas:केरल की रैली में हमास नेता के शामिल होने पर हुआ राजनीतिक विवाद, जानिए कौन है खालेद मशाल – Hamas Leader Khaled Mashal Virtual Speech In Kerala Jamaat Islami Rally Sparks Row Bjp Target Opposition
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/29/750×506/hamas-kerala_1698547109.jpeg

hamas leader khaled mashal virtual speech in kerala jamaat islami rally sparks row bjp target opposition

हमास का नेता खालेद मशाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केरल के मलप्पुरम में फलस्तीन के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया। जमात ए इस्लामी के यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया लेकिन यह रैली बड़े विवाद में फंस गई है। दरअसल इस रैली में आतंकी संगठन हमास के एक बड़े नेता ने वर्चुअली शिरकत की। हमास का ये नेता है खालेद मशाल। भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन और केरल सरकार को निशाने पर ले लिया है। 

जानिए कौन है खालेद मशाल

केरल की रैली में वर्चुअली शिरकत करने वाला खालेद मशाल, हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक है और वह साल 2017 तक हमास का अध्यक्ष रहा। खालेद मशाल बीते कई सालों तक हमास के प्रमुख नेताओं में रहा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, खालेद मशाल का जन्म फलस्तीन के वेस्ट बैंक इलाके में हुआ और वह अपने जीवन के अधिकतर समय जॉर्डन और कुवैत में रहा। फलस्तीन से बाहर रहते हुए ही साल 2004 में खालेद मशाल को हमास का राजनीतिक प्रमुख बनाया गया। मशाल खुद कभी गाजा में नहीं रहा और हमेशा जॉर्डन, सीरिया, कतर और मिस्त्र से हमास का संचालन करता रहा। इस्राइली विदेश मंत्रालय के अनुसार, खालेद मशाल अभी कतर में रह रहा है और उसकी कुल संपत्ति 4 अरब डॉलर है। 

रैली में हमास नेता की मौजूदगी पर हुआ विवाद

हमास नेता के केरल रैली में दिए भाषण का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, इसे लेकर विवाद हो गया। दरअसल रैली में जो पोस्टर लिखे थे, उनपर लिखा था ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को को उखाड़ फेंको।’ इस पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की। केरल के भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला है कि फलस्तीन बचाने की आड़ में एक आतंकी संगठन का महिमामंडन किया जा रहा है। के सुरेंद्रन ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए कि जब रैली में हमास नेता का संबोधन हुआ तो उस वक्त केरल पुलिस कहां थी? हमास के नेताओं को योद्धा बताया जा रहा है, इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। 






#Hamasकरल #क #रल #म #हमस #नत #क #शमल #हन #पर #हआ #रजनतक #ववद #जनए #कन #ह #खलद #मशल #Hamas #Leader #Khaled #Mashal #Virtual #Speech #Kerala #Jamaat #Islami #Rally #Sparks #Row #Bjp #Target #Opposition

Share this Article