Gurugram :कुआं पूजन करके आ रही दलित महिलाओं पर पथराव, इलाके में तनाव के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस – Women Going For Puja Pelted With Stones In Haryana’s Nuh,

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Gurugram :कुआं पूजन करके आ रही दलित महिलाओं पर पथराव, इलाके में तनाव के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस – Women Going For Puja Pelted With Stones In Haryana’s Nuh,

Gurugram :कुआं पूजन करके आ रही दलित महिलाओं पर पथराव, इलाके में तनाव के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस – Women Going For Puja Pelted With Stones In Haryana’s Nuh,
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/23/750×506/harayanae-palsa-haryana-police_1661267524.jpeg

Women going for puja pelted with stones in Haryana's Nuh,

हरियाणा पुलिस, Haryana police
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


नूंह में देर शाम कुआं पूजन करके आ रही दलित महिलाओं पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। इसमें कई महिलाओं के घायल होने की सूचना है। मामला दो समुदायों में होने के कारण तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले को शांत करने की कोशिश की।

पीड़ित परिवार व शहर के कुछ लोगों द्वारा इस घटना का पुरजोर विरोध किया गया। कुछ लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया। इसी दौरान बड़े मदरसे के मुफ्ती जाहिद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। मामला बढ़ता देख खुद पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने वहां जमा भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस कप्तान ने साफ कहा  कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया था, लेकिन पुलिस कार्रवाई चल रही थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 10 के निवासी दयाराम के बेटे दीपू को पुत्र प्राप्ति हुई थी। हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक घर व आसपास की कुछ महिलाएं कैलाश मंदिर पर कुआं पूजन के लिए जा रही थीं। जाते समय उन पर किसी ने एक-दो पत्थर फेंक दिए। इसे अनदेखा करते हुए महिलाएं कुआं पूजन करने चली गईं। आरोप है कि आते वक्त शहर के बड़े मदरसे से उन पर फिर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंके। इसमें कई महिलाओं को चोट आई। 

मामला दो समुदायों का होने के कारण सूचना आग की तरह फैल गई। थोड़ी देर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने मौके पर आकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने भी तुरंत मोर्चा संभाला। उन्होंने वहां इकट्ठा हुई भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हटाया। पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे आगे से कोई यहां की शांति को भंग करने की हिम्मत न जुटा पाए।

#Gurugram #कआ #पजन #करक #आ #रह #दलत #महलओ #पर #पथरव #इलक #म #तनव #क #बद #जचपडतल #म #जट #पलस #Women #Puja #Pelted #Stones #Haryanas #Nuh

Share this Article