Ghaziabad:छात्रा कीर्ति को ऑटो से खींचने वाला मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर, हमले में युवती की हो गई थी मौत – Ghaziabad Main Accused Who Dragged Student Kirti From Auto Killed In Encounter
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/30/750×506/jatathara_1698636949.jpeg
जितेंद्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद में लूट के लिए ऑटो से इंजीनियरिंग की छात्रा को खींचने वाले मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी जितेंद्र मारा गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब पांच बजे मसूरी क्षेत्र में नहर पटरी पर पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। जितेंद्र पर 12 से ज्यादा लूट के मामले और एक गैंगस्टर का मुकदमा भी था। छात्रा से लूट के मामले में फरार होने के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
#Ghaziabadछतर #करत #क #ऑट #स #खचन #वल #मखय #आरप #मठभड #म #ढर #हमल #म #यवत #क #ह #गई #थ #मत #Ghaziabad #Main #Accused #Dragged #Student #Kirti #Auto #Killed #Encounter