‘gaumutra States’:टिप्पणी के बाद सीएम स्टालिन ने सेंथिल को लगाई फटकार, सार्वजनिक बयान को लेकर दी यह सलाह – Cm Stalin Rebuke Senthil For His Comment Of Gaumutra States – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
CM Stalin rebuke Senthil For his comment of Gaumutra states
CM Stalin rebuke Senthil For his comment of Gaumutra states

CM Stalin
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डीएमके सांसद सेंथिल कुमार को फटकार लगाई है। पार्टी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में पार्टी ने कहा कि हमने हमेशा सार्वजनिक टिप्पणी करते वक्त सम्मानजनक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया है। बता दें, डीएमके सांसद ने हिंदी पट्टी राज्यों को गौमूत्र राज्य बताया है। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी डीएमकी सांसद की टिप्पणी का विरोध किया है।

व्यक्तिगत राय बनाने से बचना चाहिए 

डीएमके के वरिष्ठ नेता आरएस भारती ने कहा कि जैसे ही यह बयान मुख्यमंत्री को पता चला वैसे ही उन्होंने सेंथिल को कड़ी फटकार लगाई। भारती के अनुसार, सांसद ने एक बयान जारी किया है और अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने जानबूझकर टिप्पणी नहीं की थी। हमें द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुरई के कर्तव्य-गरिमा-अनुशासन के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। हमें व्यक्तिगत राय बनाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी की 

अब जानिए, क्या है पूरा मामला

दरअसल, DMK सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने लोकसभा में मंगलवार को हिंदी भाषी राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा केवल हिंदी पट्टी वाले राज्यों में ही जीत दर्ज कर सकती है। इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं। सेंथिल कुमार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। अपने भाषण के दौरान वे दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन पर भी बोले। 

#gaumutra #Statesटपपण #क #बद #सएम #सटलन #न #सथल #क #लगई #फटकर #सरवजनक #बयन #क #लकर #द #यह #सलह #Stalin #Rebuke #Senthil #Comment #Gaumutra #States

#gaumutra #Statesटपपण #क #बद #सएम #सटलन #न #सथल #क #लगई #फटकर #सरवजनक #बयन #क #लकर #द #यह #सलह #Stalin #Rebuke #Senthil #Comment #Gaumutra #States #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News