G20 Virtual Summit:पीएम मोदी बोले- आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य; गाजा में बंधकों की रिहाई पर कही यह बात – Pm Modi Delivers Remarks At The G20 Virtual Summit Know All About It
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/17/750×506/pm-modi_1700230848.jpeg
PM Modi
– फोटो : ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जी20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया चुनौतियों से भरी है। इसमें आपसी विश्वास ही है जो हमें बांधता है, एक-दूसरे से जोड़े रखता है। जब मैंने इस वर्चुअल समिट का प्रस्ताव रखा था, तब मुझे पूर्वानुमान नहीं था कि आज की वैश्विक स्थिति कैसी होगी। पश्चिमी एशिया क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति हम सब के लिए चिंता का विषय है। आज हम सभी का एक साथ आना इस बात का प्रतीक है कि हम सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और इनके समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं।
PM मोदी ने कहा कि हम मानते हैं कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है। नागरिकों की मौत कहीं भी हों निंदनीय है। आज हुए बंधकों की रिहाई के समाचार का हम स्वागत करते हैं। मानवीय सहायता का समय से और निरंतर पहुंचना आवश्यक है। ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि इस्राइल और हमास की लड़ाई किसी तरह का क्षेत्रीय रूप धारण न कर ले। हमें उम्मीद है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
#G20 #Virtual #Summitपएम #मद #बल #आतकवद #हम #सभ #क #असवकरय #गज #म #बधक #क #रहई #पर #कह #यह #बत #Modi #Delivers #Remarks #G20 #Virtual #Summit