G-20:pm मोदी की अध्यक्षता में G-20 का वर्चुअल सम्मेलन आज; रूस के राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री भी लेंगे भाग – Pm Modi Will Preside Over Virtual Conference Of G-20 To Be Held Today, Putin And Li Qiang Will Participate

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
G-20:pm मोदी की अध्यक्षता में G-20 का वर्चुअल सम्मेलन आज; रूस के राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री भी लेंगे भाग – Pm Modi Will Preside Over Virtual Conference Of G-20 To Be Held Today, Putin And Li Qiang Will Participate

G-20:pm मोदी की अध्यक्षता में G-20 का वर्चुअल सम्मेलन आज; रूस के राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री भी लेंगे भाग – Pm Modi Will Preside Over Virtual Conference Of G-20 To Be Held Today, Putin And Li Qiang Will Participate
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/05/750×506/thall-ja-20-ka-le-tayara_1693917131.png

PM Modi will preside over virtual conference of G-20 to be held today, Putin and Li Qiang will participate

जी 20 का वर्चुअल सम्मेलन।
– फोटो : ट्विटर/@raghav_chadha

विस्तार


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी पीएम ली कियांग बुधवार को भारत की अध्यक्षता में वर्चुअल जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा, जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में सितंबर में समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए नतीजों और कार्रवाई बिंदुओं को आगे बढ़ाएगा। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध और इस्राइल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जी-20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने से एक दिन पहले भारत ने मंगलवार को कहा कि यह बैठक दिल्ली घोषणापत्र (Delhi Declaration) के क्रियान्वयन पर चर्चा करने, महत्वपूर्ण चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाने और वैश्विक शासन में कमियों को दूर करने का अवसर देगी। 

शिखर सम्मेलन पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि नौ और 10 सितंबर को हुए शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के बाद परिस्थितियां बदली हैं। नई दिल्ली घोषणापत्र को सर्वसम्मति से स्वीकार किए जाने के बाद से दुनिया ने एक के बाद एक कई घटनाएं देखी हैं और कई नई चुनौतियां सामने आई हैं।






#G20pm #मद #क #अधयकषत #म #G20 #क #वरचअल #सममलन #आज #रस #क #रषटरपत #और #चन #परधनमतर #भ #लग #भग #Modi #Preside #Virtual #Conference #G20 #Held #Today #Putin #Qiang #Participate

Share this Article