Friday Box Office Report:पर्दे पर आमने सामने मामा-भतीजी, जानें टाइगर 3 को टक्कर देने में कितनी सफल रही फर्रे? – Friday Box Office Report Farrey Tiger 3 Khichdi 2 12th Fail Latest Collection And Occupancy

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Friday Box Office Report:पर्दे पर आमने सामने मामा-भतीजी, जानें टाइगर 3 को टक्कर देने में कितनी सफल रही फर्रे? – Friday Box Office Report Farrey Tiger 3 Khichdi 2 12th Fail Latest Collection And Occupancy

Friday Box Office Report:पर्दे पर आमने सामने मामा-भतीजी, जानें टाइगर 3 को टक्कर देने में कितनी सफल रही फर्रे? – Friday Box Office Report Farrey Tiger 3 Khichdi 2 12th Fail Latest Collection And Occupancy
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/25/750×506/friday-box-office-report-box-office-report-box-office-collection-farrey-tiger-3-khichdi-2-12th_1700883747.jpeg

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने दिवाली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दी, और फिल्म अब तक बड़े पर्दे पर अपना दमखम दिखाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच भाईजान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ भी रिलीज हो गई है, जिसमें अलीजेह के अभिनय कौशल ने हर किसी को हैरान किया है। मामा-भतीजी की फिल्म बड़े पर्दे पर आमने-सामने है। साथ ही विक्रांत मैसी की मूवी ’12वीं फेल; रिलीज के 29वें दिन भी कमाई कर रही है, और ‘खिचड़ी 2’ की गाड़ी कमाई की पटरी पर बने रहने की पुरजोर कोशिश कर रही है। आइए जान लेते हैं कि इन चारों फिल्मों ने शुक्रवार को कितना धमाल मचाया है- 




यशराज स्पाई यूनिवर्स की नई फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज को 13 दिन पूरे हो गए हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की। मूवी ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। हालांकि, अब ‘टाइगर 3’ की दहाड़ धीमी होती नजर आ रही है। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी इस मूवी के कलेक्शन में काफी गिरावट आ चुकी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 दिन में 254.87 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, इसने 13वें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका टोटल कलेक्शन 258.37 करोड़ रुपये है। 


सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ ने बीते दिन यानी 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सौमेंद्र पाढी के निर्देशन में बनी इस मूवी में अलीजेह के अलावा हिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बी रॉय और जूही बब्बर सोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से सलमान समेत अलीजेह को भी काफी उम्मीदे हैं। हालांकि, टिकट विंडो पर इसके ओपनिंग डे का कलेक्शन महज 50 लाख रुपये रहा है। 

Emraan Hashmi: जासूस के किरदार में कितनी जचेंगी आलिया भट्ट? इमरान हाशमी ने टिप्पणी कर बढ़ा दी हलचल



सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, जमनादास मजेठिया, अनंग देसाई और राजीव मेहता जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘खिचड़ी 2’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। मूवी के पहले पार्ट ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। इस फिल्म के किरदारों को देखकर ही दर्शकों की हंसी का गुबार छूट पड़ता है। हालांकि, दूसरा पार्ट दर्शकों का दिल जीतने में असफल नजर आ रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के आठवें दिन 18 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कारोबार 4.63 करोड़ रुपये हो गया है। 

Animal: ‘एनिमल’ के ऑडियो लॉन्च में रणबीर-बॉबी ने जमकर की मस्ती, अरिजीत और श्रेया के अलावा पूरी टीम रही मौजूद


#Friday #Box #Office #Reportपरद #पर #आमन #समन #ममभतज #जन #टइगर #क #टककर #दन #म #कतन #सफल #रह #फरर #Friday #Box #Office #Report #Farrey #Tiger #Khichdi #12th #Fail #Latest #Collection #Occupancy

Share this Article