Farrey Trailer:ओटीटी के लिए बनी थी फिल्म ‘फर्रे’, सलमान की वजह से इसलिए पहुंच रही सिनेमाघरों में – Farrey Trailer Alizeh Agnihotri Film Was Made For Ott But It Is Reaching Theaters Because Of Salman Khan
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/01/750×506/farrey-trailer-farrey-farrey-release-date-alizeh-agnihotri-alizeh-agnihotri-debut-film-salman-k_1698859698.jpeg
‘टाइगर 3’ के ठीक 12 दिन के बाद सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म ‘फर्रे’ रिलीज हो रही है। बुधवार को मुंबई में हुए इस फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान अपने भाई सोहेल खान और बहन अर्पिता शर्मा के साथ मौजूद रहे। यह फिल्म स्कूल में परीक्षा के दौरान होने वाले नकल के बदलते तरीकों पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान ने अपनी भांजी सहित फिल्म के बाकी कलाकारों को सफलता के मूल मंत्र दिए। सलमान खान ने खास तौर से इस मौके पर ये भी कहा कि जवानी की उम्र में काम पर फोकस रखना जरूरी है, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड तो बनते, बिगड़ते रहते हैं।
ट्रेलर लांच के बाद जब सलमान खान से यह पूछा गया कि उनको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? सलमान खान ने कहा, ‘अगर मैं यह कहूंगा कि फिल्म का ट्रेलर मुझे बहुत अच्छा लगा तो लोग यही कहेंगे कि भांजी है, इसलिए तारीफ कर रहे हैं। इसलिए यह नहीं बताऊंगा कि फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा। हां, इतना जरूर कहना चाहूंगा कि जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी तो मुझे फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी।’
Shoaib Ibrahim: ‘झलक दिखला जा’ की रिहर्सल के दौरान शोएब हुए घायल,ब्लॉग शेयर कर बताया अपना हाल
#Farrey #Trailerओटट #क #लए #बन #थ #फलम #फरर #सलमन #क #वजह #स #इसलए #पहच #रह #सनमघर #म #Farrey #Trailer #Alizeh #Agnihotri #Film #Ott #Reaching #Theaters #Salman #Khan