Farrey Trailer:ओटीटी के लिए बनी थी फिल्म ‘फर्रे’, सलमान की वजह से इसलिए पहुंच रही सिनेमाघरों में – Farrey Trailer Alizeh Agnihotri Film Was Made For Ott But It Is Reaching Theaters Because Of Salman Khan

mumbai_highlights
mumbai_highlights
5 Min Read
Farrey Trailer:ओटीटी के लिए बनी थी फिल्म ‘फर्रे’, सलमान की वजह से इसलिए पहुंच रही सिनेमाघरों में – Farrey Trailer Alizeh Agnihotri Film Was Made For Ott But It Is Reaching Theaters Because Of Salman Khan

Farrey Trailer:ओटीटी के लिए बनी थी फिल्म ‘फर्रे’, सलमान की वजह से इसलिए पहुंच रही सिनेमाघरों में – Farrey Trailer Alizeh Agnihotri Film Was Made For Ott But It Is Reaching Theaters Because Of Salman Khan
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/01/750×506/farrey-trailer-farrey-farrey-release-date-alizeh-agnihotri-alizeh-agnihotri-debut-film-salman-k_1698859698.jpeg

‘टाइगर 3’ के ठीक 12 दिन के बाद सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म ‘फर्रे’ रिलीज हो रही है। बुधवार को मुंबई में हुए इस फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान अपने भाई सोहेल खान और बहन अर्पिता शर्मा के साथ मौजूद रहे। यह फिल्म स्कूल में परीक्षा के दौरान होने वाले नकल के बदलते तरीकों पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान ने अपनी भांजी सहित फिल्म के बाकी कलाकारों को सफलता के मूल मंत्र दिए। सलमान खान ने खास तौर से इस मौके पर ये भी कहा कि जवानी की उम्र में काम पर फोकस रखना जरूरी है, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड तो बनते, बिगड़ते रहते हैं।



ट्रेलर लांच के बाद जब सलमान खान से यह पूछा गया कि उनको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा?  सलमान खान ने कहा, ‘अगर मैं यह कहूंगा कि फिल्म का ट्रेलर मुझे बहुत अच्छा लगा तो लोग यही कहेंगे कि भांजी है, इसलिए तारीफ कर रहे हैं। इसलिए यह नहीं बताऊंगा कि फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा। हां, इतना जरूर कहना चाहूंगा कि जब मैंने  फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी तो मुझे फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी।’


ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान ने बताया कि यह फिल्म पहले ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी। सलमान खान ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म की  स्क्रिप्ट सुनी थी तो मुझे लगा था कि यह फिल्म ओटीटी के लिए सही होगी। लेकिन फिल्म देखने के बाद मैंने  अपना इरादा बदल दिया। मुझे लगा कि यह अच्छी फिल्म बन गई है तो इसे ओटीटी पर बर्बाद नहीं करना चाहिए इसलिए हम इसे बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। बाद में तो ओटीटी और सैटेलाइट पर रिलीज हो ही जाएगी।’

Alia Bhatt: मां आनंद शीला ने प्रियंका चोपड़ा को भेजा नोटिस, बायोपिक में इस हसीना को देखने की जाहिर की इच्छा


अपनी भांजी सहित फिल्म के बाकी कलाकारों को सफलता का मूल मंत्र देते हुए सलमान खान ने कहा, ‘सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहिए और निरंतर ही काम करना चाहिए। कभी कभार ब्रेकअप की वजह से कलाकार अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं, लेकिन शूटिंग पर सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करना चाहिए। क्योंकि उस समय आप कैमरे के सामने जो परफॉर्मेंस करते हैं, वही रह जाता है। गर्ल फ्रेंड, बॉयफ्रेंड तो बनते बिगड़ते रहते हैं।’

Shoaib Ibrahim: ‘झलक दिखला जा’ की रिहर्सल के दौरान शोएब हुए घायल,ब्लॉग शेयर कर बताया अपना हाल


वेब सीरीज ‘जामताड़ा’ का निर्देशन कर चुके सौमेंद्र पाधी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री और निखिल नामित ने किया है। वहीं, सलमान खान इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। अलीजेह रिश्ते में सलमान खान की भांजी और सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान के अलावा सोहेल खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा मौजूद रहे। यह फिल्म 24 नवम्बर  को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अलीजेह के अलावा जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर की अहम भूमिकाएं हैं।

Farrey: फर्रे के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने भांजी अलीजेह का बढ़ाया हौसला, नए कलाकारों के लिए कही यह बात


#Farrey #Trailerओटट #क #लए #बन #थ #फलम #फरर #सलमन #क #वजह #स #इसलए #पहच #रह #सनमघर #म #Farrey #Trailer #Alizeh #Agnihotri #Film #Ott #Reaching #Theaters #Salman #Khan

Share this Article