Etawah Train Accident:नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग, मची भगदड़, फायर बिग्रेड की गाड़ियां रवाना – Fire In General Coach Of New Delhi-darbhanga Express In Etawah
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/15/750×506/naii-thall-tharabhaga-ekasaparasa-ma-bhashhanae-aaga_1700053266.png
नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना मिली है। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है।
#Etawah #Train #Accidentनई #दललदरभग #एकसपरस #म #भषण #आग #मच #भगदड #फयर #बगरड #क #गडय #रवन #Fire #General #Coach #Delhidarbhanga #Express #Etawah