Eng Vs Sl Highlights:वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की चौथी हार, श्रीलंका ने आठ विकेट से हराया – England Vs Sri Lanka Live Score: Eng Vs Sl Wc 2023 Match Today Scorecard Bengaluru Cricket News In Hindi

mumbai_highlights
mumbai_highlights
11 Min Read
Eng Vs Sl Highlights:वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की चौथी हार, श्रीलंका ने आठ विकेट से हराया – England Vs Sri Lanka Live Score: Eng Vs Sl Wc 2023 Match Today Scorecard Bengaluru Cricket News In Hindi

Eng Vs Sl Highlights:वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की चौथी हार, श्रीलंका ने आठ विकेट से हराया – England Vs Sri Lanka Live Score: Eng Vs Sl Wc 2023 Match Today Scorecard Bengaluru Cricket News In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/26/750×506/world-cup-2023-icc-cricket-world-cup-2023-live-england-vs-sri-lanka-live-score-england-vs-sri_1698327870.jpeg

07:32 PM, 26-Oct-2023

श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया

श्रीलंका ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप में यह इंग्लैंड की चौथी हार है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।

पहली पारी में क्या हुआ?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हुए। बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर कसून रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए। 

85 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े थे। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर विकेट फेंकते रहे। मोईन अली 15, क्रिस वोक्स 0 और आदिल राशिद दो रन बनाकर आउट हुए। इस बीच बेन स्टोक्स भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। राशिद ने अपनी लापरवाही से विकेट गंवाया। अंत में मार्क वुड भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता को दो-दो विकेट मिले। तीक्ष्णा ने एक विकेट हासिल किया।

07:27 PM, 26-Oct-2023

ENG vs SL Live Score: समरविक्रमा का अर्धशतक

सदीरा समरविक्रमा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 44 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। निसांका के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी की है। अब श्रीलंकाई टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है।

07:20 PM, 26-Oct-2023

ENG vs SL Live Score: निसांका का अर्धशतक

पथुम निसांका ने 54 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली है। उनकी शानदार पारी के चलते श्रीलंका की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है।

06:43 PM, 26-Oct-2023

ENG vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार

दो विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। निसांका और समरविक्रमा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है। अब श्रीलंकाई टीम जीत की तरफ बढ़ रही है। 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 110/2 है।

06:15 PM, 26-Oct-2023

ENG vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 50 रन के पार

दो विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा ने बेहतरीन साझेदारी की है। दोनों अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहै हैं। 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 72/2 है।

05:50 PM, 26-Oct-2023

ENG vs SL Live Score: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

23 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा है। कुसल मेंडिस 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। डेविड विली ने उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच कराया। अब निसांका के साथ समरविक्रमा क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 38/2 है।

05:31 PM, 26-Oct-2023

ENG vs SL Live Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कुसल परेरा और पथुम निसांका ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, परेरा एक बार फिर छोटे स्कोर पर आउट हो गए। डेविड विली ने उन्हें बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। कुसल मेंडिस और पथुम निसांका क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 15/1 है।

04:58 PM, 26-Oct-2023

ENG Vs SL Live: इंग्लैंड की टीम 156 रन पर सिमटी

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 156 रन पर सिमट गई है। 2019 में विश्व विजेता बनने वाली टीम के लिए यह विश्व कप बेहद खराब रहा है। इस मैच में भी यह टीम 33.2 ओवर ही खेल पाई। सबसे ज्यादा 43 रन बेन स्टोक्स ने बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता को दो-दो विकेट मिले। तीक्ष्णा ने एक विकेट हासिल किया।

पहली पारी में क्या हुआ?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हुए। बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर कसून रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए। 

85 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े थे। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर विकेट फेंकते रहे। मोईन अली 15, क्रिस वोक्स 0 और आदिल राशिद दो रन बनाकर आउट हुए। इस बीच बेन स्टोक्स भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। राशिद ने अपनी लापरवाही से विकेट गंवाया। अंत में मार्क वुड भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता को दो-दो विकेट मिले। तीक्ष्णा ने एक विकेट हासिल किया।

04:54 PM, 26-Oct-2023

ENG Vs SL Live: इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा

147 रन पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा है। आदिल राशिद दो रन बनाकर रन आउट हुए। श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने अपनी चतुराई से टीम को विकेट दिलाया। वाइड गेंद पकड़ने के बाद उन्होंने देखा कि दूसरे छोर पर बल्लेबाज राशिद क्रीज से बाहर घूम रहे हैं। इसका फायदा उठाते हुए मेंडिस ने अपने ग्लव्स उतारे और सटीक थ्रो के साथ गिल्लियां बिखेर दीं। उनकी समझदारी ने श्रीलंका को विकेट दिलाा।

04:53 PM, 26-Oct-2023

ENG Vs SL Live: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा

137 रन पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा है। बेन स्टोक्स 73 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। लहिरू कुमारा ने उन्हें दुशन हेमंता के हाथों कैच कराया।

04:12 PM, 26-Oct-2023

ENG Vs SL Live: खाता नहीं खोल पाए क्रिस वोक्स

इंग्लैंड को सातवां झटका क्रिस वोक्स के रूप में लगा। वोक्स को 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कसुन रजिथा ने आउट किया। सदीरा समरविक्रमा ने उनका शानदार कैच लिया। वोक्स ने चार गेंदों का सामना किया और वह खाता नहीं खोल पाए। 

04:10 PM, 26-Oct-2023

ENG Vs SL Live: श्रीलंका को मिली छठी सफलता

श्रीलंका को छठी सफलता एंजेलो मैथ्यूज ने दिलाई। उन्होंने 25वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली को आउट कर दिया। मोईन 15 गेंद पर 15 रन बनाकर कुसल परेरा को कैच थमा बैठे।

03:27 PM, 26-Oct-2023

ENG Vs SL Live: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हालत खराब

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हालत खराब है। 17 ओवर में उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। कप्तान जोस बटलर का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला। वह 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। बटलर को लहिरू कुमारा ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। इंग्लिश कप्तान ने छह गेंद पर आठ रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए लियाम लिविंगस्टोन भी फेल हो गए। लिविंगस्टोन छह गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुमारा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।

03:07 PM, 26-Oct-2023

ENG Vs SL Match Live: बेयरस्टो भी पवेलियन लौटे

इंग्लैंड को तीसरा झटका कसुन रजिथा ने दिया। उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया। बेयरस्टो 31 गेंद पर 30 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा को कैच थमा बैठे।

02:51 PM, 26-Oct-2023

ENG vs SL Live Score: जो रूट हुए रन आउट

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट रन आउट हो गए। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर वह एक रन लेना चाहते थे। रूट अपने क्रीज से आगे बढ़ चुके थे। नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े जॉनी बेयरस्टो भी कुछ कदम आगे बढ़ें लेकिन वह रुक गए। उन्होंने रूट को वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रूट ने 10 गेंद पर तीन रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट पर 59 रन है। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।

#Eng #Highlightsवनड #वशव #कप #म #इगलड #क #चथ #हर #शरलक #न #आठ #वकट #स #हरय #England #Sri #Lanka #Live #Score #Eng #Match #Today #Scorecard #Bengaluru #Cricket #News #Hindi

Share this Article