Encounter In Rajori:आगरा का लाल शुभम गुप्ता राजोरी मुठभेड़ में बलिदान, ताज नगरी में शोक की लहर – Agra Shubham Gupta Martyred In Rajouri Encounter Jammu
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/22/750×506/fail-fata_1700671328.jpeg
परिजनों के साथ शुभम गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू संभाग के जिला राजोरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो अफसर और दो जवान बलिदान हो गए। बलिदानी अफसरों में आगरा का लाल शुभम गुप्ता भी शामिल है। शुभम गुप्ता जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता के बेटे थे।
जानकारी के मुताबिक, राजोरी में आतंकी हमले के दौरान चार जवान बलिदान हुए हैं। जिसमें दो अधिकारी और दो जवान शामिल हैं। इलाके में सेना को तैनात कर दिया गया है। 16 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के रोमियो फोर्स कमांडर ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
आतंकवादियों की मौजूदगी की एक विशेष खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जनरल एरिया सोलकी, कालाकोट में एक ऑपरेशन शुरू किया गया था। 22 नवंबर को सुबह नौ बजे जब तलाशी चल रही थी, तभी आतंकवादियों ने अपने ही सैनिकों पर गोलीबारी कर दी।
#Encounter #Rajoriआगर #क #लल #शभम #गपत #रजर #मठभड #म #बलदन #तज #नगर #म #शक #क #लहर #Agra #Shubham #Gupta #Martyred #Rajouri #Encounter #Jammu