Encounter :बाहरी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बवाना-बंबीहा गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद – 3 Shooters Of Bawana, Bambiha Gang Nabbed After Encounter In Outer Delhi

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Encounter :बाहरी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बवाना-बंबीहा गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद – 3 Shooters Of Bawana, Bambiha Gang Nabbed After Encounter In Outer Delhi

Encounter :बाहरी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बवाना-बंबीहा गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद – 3 Shooters Of Bawana, Bambiha Gang Nabbed After Encounter In Outer Delhi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2017/10/15/750×506/pistol_1508056383.jpeg

विस्तार


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना-दविंदर बंबीहा-हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। उत्तर भारत के मोस्ट वांटेड इन शूटरो राहुल उर्फ हुल्ली (20), अमन पुत्र राज कुमार (23) और जसबीर उर्फ जस्सा (34) पर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख व हरियाणा पुलिस ने 55 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। 

दो के पैर में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने दिल्ली, झज्जर, रोहतक और पलवल में कई हत्याएं, जबरन वसूली जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। इनके पास से तीन सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, चार कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल के अनुसार शिकायतकर्ता ने 27 फरवरी को दिल्ली के रणहौला थाने में शिकायत दी थी कि वह हितेश व रोहन के साथ को चंचल पार्क, नई दिल्ली में अपने चचेरे भाइयों के कार्यालय में बैठा था। शाम करीब साढ़े चार बजे तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाश ऑफिस में घुसे और उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उसका चचेरा भाई हितेश घायल हो गया। 

अस्पताल में इलाज के दौरान उसे दम तोड़ दिया। जांच में पता लगा कि बदमाशों ने जबरन वसूली के लिए वारदात की थी। मृतक हितेश के पिता, जो क्षेत्र में केबल व्यवसाय चलाते हैं, को अलग-अलग वर्चुअल नंबरों से रंगदारी के लिए कॉल आए थे। बाद में हमले की जिम्मेदारी खतरनाक हो चुके अपराधी हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली। भाऊ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन उर्फ बाली गिरोह से है।

इस समय भाऊ विदेश में है। वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली आदि के कई जघन्य मामलों में शामिल है। उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली और हरियाणा से 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है। इस समय नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह का नेतृत्व ग्राम रिटोली, रोहतक, हरियाणा हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके करीबी सहयोगी साहिल कर रहे हैं। 

भाऊ और साहिल रिटोलिया दोनों पिछले साल फर्जी पासपोर्ट पर भारत से बाहर भागने में कामयाब रहे। इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली और उसके चचेरे भाई मोरिस उर्फ कुकी बक्करवाला को स्थानीय पुलिस ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था और उन्होंने शूटरों के नाम राहुल उर्फ हुल्ली, अमन और जसबीर उर्फ जस्सा बताए थे।

#Encounter #बहर #दलल #म #मठभड #क #बद #बवनबबह #गग #क #तन #शरप #शटर #गरफतर #बइक #और #हथयर #बरमद #Shooters #Bawana #Bambiha #Gang #Nabbed #Encounter #Outer #Delhi

Share this Article