Ed:मंत्री ज्योतिप्रिय ने भ्रष्टाचार का पैसा फिल्मों में लगाया, पूर्व निजी सहायक से पूछताछ में खुले कई राज – West Bengal Minister Jyotipriya Mallick Invested Corruption Money In Film Productions Claimed Ed
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/27/750×506/pashacama-bgal-ka-matara-jayataparaya-mallka_1698413468.jpeg
पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के एक दिन बाद शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उनके पूर्व निजी सहायक अमित डे को तलब किया। उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इस बीच, ईडी ने यह दावा भी किया है कि मल्लिक ने भ्रष्टाचार का पैसा फिल्मों में भी लगाया था। जांच एजेंसी मल्लिक और उनके परिवार के संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को एक डायरी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। इसमें घोटाले से जुड़े कई राज दर्ज हैं और अधिकारी इसके तारों को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं। डायरी मिलने से घोटाले में कई और नेता ईडी के रडार पर आ गए हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक 2014 में ज्योतिप्रिय के करीबी कारोबारी बाकिबुर रहमान ने एक बांग्ला फिल्म का निर्माण किया था। इसमें राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखोपाध्याय ने अभिनय किया था। शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ व अर्पिता दोनों जेल में हैं।
इस बीच, इस मामले में गिरफ्तार बाकिबुर रहमान को शनिवार को बैकशाल कोर्ट ने 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उधर, अमित डे से पूछताछ के बाद ईडी ने दावा किया कि मल्लिक ने राशन घोटाले की एक बड़ी राशि अपने इस निजी सहायक के खाते में हस्तांतरित की थी। अमित के नाम पर अनेक चल-अचल संपत्तियां हैं, जिसे राशन घोटाले की काली कमाई से खरीदा गया है।
#Edमतर #जयतपरय #न #भरषटचर #क #पस #फलम #म #लगय #परव #नज #सहयक #स #पछतछ #म #खल #कई #रज #West #Bengal #Minister #Jyotipriya #Mallick #Invested #Corruption #Money #Film #Productions #Claimed