Earthquake :बिहार में फिर आया भूकंप; घर में सो रहे थे लोग, अचानक हुआ ऐसा – Earthquake Hits Bihar Again; People Came Out Of Their Homes, Earthquake Tremors In Patna

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Earthquake :बिहार में फिर आया भूकंप; घर में सो रहे थे लोग, अचानक हुआ ऐसा – Earthquake Hits Bihar Again; People Came Out Of Their Homes, Earthquake Tremors In Patna

Earthquake :बिहार में फिर आया भूकंप; घर में सो रहे थे लोग, अचानक हुआ ऐसा – Earthquake Hits Bihar Again; People Came Out Of Their Homes, Earthquake Tremors In Patna
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/03/750×506/earthquake-hits-bihar-again-people-came-out-of-their-homes-earthquake-tremors-in-patna_1699035431.jpeg

Earthquake hits Bihar again; People came out of their homes, earthquake tremors in Patna

भूकम्प
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिहार समेत देश में कई राज्यों में एक बार फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया। नेपाल में भूकंप का केंद्र था। मौसम विभाग के अनुसार 6.4 तीव्रता का यह भूकंप था, जो शनिवार रात 11 बजकर 32 मिनट  पर आया था। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे केंद्र था। भूकंप का असर नेपाल से सटे बिहार और उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में ज्यादा रहा। इसके साथ दोनों राज्यों की राजधानी तक लोगों ने झटका महसूस किया। झारखंड और पश्चिम बंगाल तक इसका असर रहा। सीवान में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बिहार के साथ कहां कहां हुआ महसूस 

भूकंप का असर नेपाल के साथ दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के सीमावर्ती जिलों में ज्यादा दिखा। पटना में लोग अपने घर में सो रहे थे अचानक उनका बेड हिलने लगा। लोग फौरन घर से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

जानिए कहाँ है भूंकप का केंद्र और क्या है तीव्रता 

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

#Earthquake #बहर #म #फर #आय #भकप #घर #म #स #रह #थ #लग #अचनक #हआ #ऐस #Earthquake #Hits #Bihar #People #Homes #Earthquake #Tremors #Patna

Share this Article