Earthquake:चीन के शिनजियांग में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप; नेपाल में भूचाल के झटकों से 16 और लोग घायल – Earthquake Hits Southern Xinjiang In China World News In Hindi

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Earthquake:चीन के शिनजियांग में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप; नेपाल में भूचाल के झटकों से 16 और लोग घायल – Earthquake Hits Southern Xinjiang In China World News In Hindi

Earthquake:चीन के शिनजियांग में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप; नेपाल में भूचाल के झटकों से 16 और लोग घायल – Earthquake Hits Southern Xinjiang In China World News In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/06/750×506/harayanae-ma-bhakapa_1686021399.jpeg

earthquake hits Southern Xinjiang in China World News in Hindi

भूकंप
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


चीन के दक्षिणी शिनजियांग में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे आठ किलोमीटर की गहराई में था।

नेपाल में भूकंप के झटकों से 16 और लोग घायल 

इधर, पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में सोमवार को चार से अधिक तीव्रता के भूकंप के झटकों से कम 16 लोग घायल हो गए। इससे कुछ दिन पहले गत शुक्रवार को देश में आठ साल का सबसे भीषण भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की जान चली गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को कहा, भूकंप के दोनों झटकों में घायलों की कुल संख्या 266 हो गई है। पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में सोमवार दोपहर को 4 से अधिक तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 16 लोग घायल हो गए थे। इसमें रुकुम पश्चिम में 10 और जाजरकोट में छह लोग शामिल हैं।

नेपाल में पिछले शुक्रवार आधी रात से कुछ समय पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद से यहां भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में सार्वजनिक और निजी दोनों तरह की लगभग 8,000 घर एवं इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

#Earthquakeचन #क #शनजयग #म #आय #तवरत #क #भकप #नपल #म #भचल #क #झटक #स #और #लग #घयल #Earthquake #Hits #Southern #Xinjiang #China #World #News #Hindi

Share this Article