Dussehra Rally: उद्धव ठाकरे ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना, कहा- मशाल से जलाएंगे चोरों की लंका – Uddhav Thackeray Attack On Pm Modi Over Dussehra Rally At Shivaji Park In Mumbai
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/09/750×506/uddhav-thackeray_1683633361.jpeg
Uddhav Thackeray
– फोटो : Social Media
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क की दशहरा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की हिटलर से तुलना कर दी। उद्धव ने कहा कि हमें घरानेशाही पर अभिमान है।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जो परिवारवाद की व्यवस्था को नहीं मानते उन्हें घरानेशाही पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। परिवारवाद हिंदू संस्कृति का आधार है। हर घराने की परंपरा और संस्कार होते हैं। ठाकरे ने कहा, हिटलर, ब्लादिमिर पुतिन, मुसोलिनी और स्टालिन की घरानेशाही नहीं थी। जब ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता आती है तो क्या होता है, जर्मनी इसका उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी विघ्नसंतोषी है कि शादी में जाकर भरपेट खाकर दूल्हा और दुल्हन में झगड़ा लगा देती है। ये लोग किसी आंदोलन में शामिल नहीं हुए लेकिन जहां जाते हैं सत्यानाश करते हैं। उद्धव ने शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि जिस तरह रावण ने सीता को चुराया था उसी प्रकार शिवसेना और धनुष बाण को चुराया है। ऐसे चोरों की लंका को मशाल (ठाकरे का चुनाव चिन्ह) से जलाएंगे।
#Dussehra #Rallyउदधव #ठकरन #हटलर #स #क #पएम #मद #क #तलन #कह #मशल #स #जलएग #चर #क #लक #Uddhav #Thackeray #Attack #Modi #Dussehra #Rally #Shivaji #Park #Mumbai