Diwali Muhurat Trading 2023:हरे निशान पर शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स 514 अंक उछला, निफ्टी 19500 के पार – Diwali Muhurat Trading 2023 Sensex Nifty Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Muhurat Trading News
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/12/750×506/thaval-maharata-taradaga-2023_1699793224.jpeg
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2023
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की बढ़त दिख रही है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 19500 के पार कर गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के अवसर पर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीनानाथ दुभाशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर एनटीपीसी, इन्फोसिस और टाइटन बाजार के टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे।
#WATCH | Mumbai: ‘Muhurat Trading’ at Bombay Stock Exchange (BSE); Dinanath Dubhashi, Managing Director & CEO at L&T Finance Holdings Ltd present as the chief guest on the occasion. pic.twitter.com/irqkcyRCI4
— ANI (@ANI) November 12, 2023
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
#Diwali #Muhurat #Trading #2023हर #नशन #पर #शर #हआ #करबर #ससकस #अक #उछल #नफट #क #पर #Diwali #Muhurat #Trading #Sensex #Nifty #Opening #Bell #Share #Market #Opening #Sensex #Nifty #Muhurat #Trading #News