Delhi:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस, दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया – Ed Sent Notice To Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Called For Questioning On November 2
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/14/750×506/thall-ka-makhayamatara-aravatha-kajaraval_1681475101.jpeg

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की साजिश है।
#Delhiदलल #क #मखयमतर #अरवद #कजरवल #क #ईड #न #भज #नटस #द #नवबर #क #पछतछ #क #लए #बलय #Notice #Delhi #Chief #Minister #Arvind #Kejriwal #Called #Questioning #November