Deepika Padukone:’फाइटर’ के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, अगले साल शुरू हो सकती है शूटिंग – As Per Report Deepika Padukone To Shoot For Hindi Remake Of The Intern And Film Will Go On Floors In Next Year – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका हो सकती है। हालांकि, बिग बी की भूमिका को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं हुआ है। बताते चलें कि पहले ‘द इंटर्न’ के रीमेक को बीते वर्ष यानी 2022 में रिलीज करने की बात की जा रही थी, लेकिन कुछ वजहों के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। 

वर्ष 2021 में दीपिका पादुकोण ने इंग्लिश फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक को ऋषि कपूर के साथ बनाने की घोषणा की थी। ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। कुछ वक्त पहले इस फिल्म में ऋषि कपूर की जगह अमिताभ बच्चन को साइन किए जाने की बात भी सामने आई थी। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई अपडेट अभी तक नहीं दिया गया है। अफवाह तो ये भी थी कि फिल्म बंद हो चुकी है। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है।

Rashmika Mandanna: एनिमल की जबर्दस्त सफलता के बीच काम पर लौटीं रश्मिका मंदाना, द गर्लफ्रेंड की शूटिंग शुरू

#Deepika #Padukoneफइटर #क #बद #इस #फलम #म #नजर #आएग #दपक #पदकण #अगल #सल #शर #ह #सकत #ह #शटग #Report #Deepika #Padukone #Shoot #Hindi #Remake #Intern #Film #Floors #Year #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News

Share this Article