Cse Report:जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ी बिजली की मांग, बारिश के पैटर्न में भी बदलाव, हीट इंडेक्स में बढ़ोतरी – Cse Report Demand For Electricity Increased Due To Climate Change
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/11/16/750×506/climate-change-science-coal_1637023312.jpeg

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
विज्ञान व पर्यावरण केंद्र (सीएसई) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जलवायु परिवर्तन की वजह से बिजली की मांग बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के पैटर्न में बदलाव आया, जिससे दिल्ली की सापेक्ष आर्द्रता और हीट इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई है।
यही वजह है कि लोगों को दिल्ली में अब पहले की तुलना में ज्यादा दिनों तक एसी-कूलर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। सीएसई शोधकर्ताओं का कहना है कि ये स्थानीय रुझान प्रमुख जलवायु वैज्ञानिकों के वैश्विक निकाय, इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) के निष्कर्षों से मेल खाते हैं।
#Cse #Reportजलवय #परवरतन #क #करण #बढ #बजल #क #मग #बरश #क #पटरन #म #भ #बदलव #हट #इडकस #म #बढतर #Cse #Report #Demand #Electricity #Increased #Due #Climate #Change