Congress:’मुझे Evm पर पूरा भरोसा’, चार राज्यों में मिली हार पर दिग्विजय ने उठाए सवाल तो कार्ति ने कही ये बात – Congress Mp Karti Chidambaram Says My Confidence In The Evm Is Absolute – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read

ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस में दो फाड़ हो गई है। कांग्रेस का एक धड़ा जहां ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है, वहीं दूसरा भाग इसे सिरे से नकार रहा है। विधानसभा चुनाव में एक तरफ भाजपा को अपार जमसमर्थन मिला। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार मिली है। इसके बाद सबसे पुरानी पार्टी के कुछ नेताओं ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि, अब विपक्षी पार्टी के कुछ नेताओं ने अपने ही लोगों के बयान से असहमति जताई है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम का कहना है कि उन्हें ईवीएम पर पूरा भरोसा है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि पार्टी के कई लोग उनसे अलग राय रखते हैं। 

वोटिंग पैटर्न को लेकर दिग्विजय ने उठाए थे सवाल

गौरतलब है, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने 199 विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट में मिले कांग्रेस को वोट और ईवीएम में मिले कांग्रेस के वोटों का आकलन करने की बात कही थी। सिंह का कहना था कि वोटिंग पेटर्न में इतना बदलाव कैसे हो सकता है, जिन सीटों पर पोस्टल बैलेट में कांग्रेस जीत रही है वहां ईवीएम में हार रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर ईवीएम का ये राग छेड़ा था। उन्होंने कई देशों में ईवीएम पर रोक होने का भी हवाला दिया था।

वहीं अब चिदंबरम ने कहा, ‘ईवीएम में मेरा पूरा भरोसा है।मुझे ईवीएम की क्षमता के बारे में कोई संदेह नहीं है। मुझे ईवीएम की मुझे पता है कि मेरी पार्टी के कुछ लोग मुझसे बिल्कुल अलग राय रख सकते हैं। पर मैं 1996 से या तो एक उम्मीदवार के रूप में या अन्य उम्मीदवारों के लिए एक एजेंट के रूप में चुनाव में शामिल रहा हूं। ईवीएम में मेरा विश्वास अब भी नहीं बदला है।’

 

ईवीएम हैक करके बदले गए परिणाम 

इधर, लहार विधानसभा से हार का मुंह देखने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। उनका आरोप था कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा था कि जनता रो रही है। बीजेपी खुशियां मना रही है। ईवीएम हैक करके परिणाम बदले गए हैं। 

 

 

 

 

 

#Congressमझ #Evm #पर #पर #भरस #चर #रजय #म #मल #हर #पर #दगवजय #न #उठए #सवल #त #करत #न #कह #य #बत #Congress #Karti #Chidambaram #Confidence #Evm #Absolute #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News

Share this Article