Chhattisgarh Phase 1 Election Live:पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता – Chhattisgarh Election Phase 1 Voting Live 1st Charan Election In Cg On 20 Assembly Seats News In Hindi

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Chhattisgarh Phase 1 Election Live:पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता – Chhattisgarh Election Phase 1 Voting Live 1st Charan Election In Cg On 20 Assembly Seats News In Hindi

Chhattisgarh Phase 1 Election Live:पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता – Chhattisgarh Election Phase 1 Voting Live 1st Charan Election In Cg On 20 Assembly Seats News In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/07/750×506/chhattisgarh-phase-1-election-live_1699317690.jpeg

07:00 AM, 07-Nov-2023

पहले चरण का मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है।

06:55 AM, 07-Nov-2023

कोंटा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू होगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

06:45 AM, 07-Nov-2023

कांकेर में मतदान की तैयारी पूरी

कांकेर में पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। मतदान केंद्रों में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिले की तीन विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा। जिले में कुल 727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

06:36 AM, 07-Nov-2023

तैयारी में जुटी पोलिंग पार्टी

राजनांदगांव सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा। बूथ नंबर 96 में पोलिंग पार्टी तैयारी में जुटी है।

06:30 AM, 07-Nov-2023

कई करोड़पति प्रत्याशी चुनावी मैदान में 

पहले चरण में उतरे 233 प्रत्याशियों में से 21 फीसदी यानी 46 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इन सभी प्रत्याशियों के औसत धन की बात करें तो 1.34 करोड़ रुपये है। 11 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या इससे ज्यादा है। 18 उम्मीदवारों की दौलत दो से पांच करोड़ के बीच है। 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति वाले 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दौलत 10 लाख से 50 लाख है उनकी संख्या 50 है। 106 प्रत्याशियों की संपत्ति 10 लाख से कम की है।

06:17 AM, 07-Nov-2023

कितने मतदान केंद्र पर कितने मतदाता करेंगे वोटिंग?

मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कुल 5,303 केंद्र बनाए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 40,78,681 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। मतदाताओं में 19,93,937 पुरुष और 20,84,675 महिलाएं हैं। 69 अन्य मतदाता भी हैं।

06:02 AM, 07-Nov-2023

कितने बजे से शुरू होगी वोटिंग? 

इन सीटों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान: मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, कोटा।

05:58 AM, 07-Nov-2023

Chhattisgarh Phase 1 Election Live: पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर यानी आज होगा। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान होना हैं। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। कुल 40,78,681 मतदाता पहले चरण के चुनाव में उतरे 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।


#Chhattisgarh #Phase #Election #Liveपहल #चरण #क #मतदन #शर #परतयशय #क #कसमत #क #फसल #करग #मतदत #Chhattisgarh #Election #Phase #Voting #Live #1st #Charan #Election #Assembly #Seats #News #Hindi

Share this Article