Chhattisgarh Election Live:दुर्ग में Pm बोले- यहां 30 टका कमीशन वाली सरकार, कांग्रेस ने महादेव को भी न छोड़ा – Chhattisgarh Election 2023 Live Pm Modi In Durg Cm Kejriwal Bhagwant Mann And Yogi In Kabirdham Rally News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
6 Min Read

Chhattisgarh Election Live:दुर्ग में Pm बोले- यहां 30 टका कमीशन वाली सरकार, कांग्रेस ने महादेव को भी न छोड़ा – Chhattisgarh Election 2023 Live Pm Modi In Durg Cm Kejriwal Bhagwant Mann And Yogi In Kabirdham Rally News
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/pm-modi-in-durg_1699081663.jpeg

12:38 PM, 04-Nov-2023

‘ये कांग्रेसी दिन-रात गालियां देते हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी को तो ये कांग्रेसी दिन-रात गालियां देते हैं। लेकिन यहां के मुख्यमंत्री अब देश के सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों को भी गाली देने लगे हैं। मैं छत्तीसगढ़ के अपने  भाइयों-बहनों से कहूंगा कि ये मोदी है, गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो आपने मोदी को दिल्ली भेजा है।

 

12:36 PM, 04-Nov-2023

‘ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि यहां की सरकार और मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध है। आखिर ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं।

12:35 PM, 04-Nov-2023

रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है: पीएम मोदी

दुर्ग में पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है। लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे हैं। मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ तक जा रहे हैं।

12:33 PM, 04-Nov-2023

‘एक ही बात बोलते हैं 30 टका कक्का, आपका काम पक्का’

पीएम मोदी ने कहा कि आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं 30 टका कक्का, आपका काम पक्का। कांग्रेस के हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। इस सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है – अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो।

12:27 PM, 04-Nov-2023

‘आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, भाजपा आवत है’

छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, भाजपा आवत है। अबकी बार भाजपा सरकार…

12:25 PM, 04-Nov-2023

‘भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं।

 

12:24 PM, 04-Nov-2023

कांग्रेस को गरीबों को दुख-दर्द समझ नहीं आता: पीएम

छत्तीसगढ़ सीएम बताएं उनका घोटाले से क्या संबंध है। पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी है गालियों से नहीं डरता। कांग्रेस के रिपोर्टकार्ड में घोटाले से अलावा कुछ नहीं। सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। कांग्रेस को गरीबों को दुख-दर्द समझ नहीं आता।

12:23 PM, 04-Nov-2023

PSC घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार के अपनी तिजोरियां भरना। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना। PSC घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया।

12:22 PM, 04-Nov-2023

छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि दो दिन पहले बहुत बड़ी रेड पड़ी है। कांग्रेस के नेता लूट के पैसे से अपना घर भर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है। इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। 

12:14 PM, 04-Nov-2023

कांग्रेस पार्टी का ‘झूठ का पुलिंदा’- पीएम

दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने बनाया था और मैं आपको गारंटी देता हूं कि बीजेपी छत्तीसगढ़ बनाएगी। लेकिन कांग्रेस पार्टी का ‘झूठ का पुलिंदा’ है। कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता भ्रष्टाचार के जरिए अपना खजाना भरना है।

12:09 PM, 04-Nov-2023

Chhattisgarh Election Live: दुर्ग में PM बोले- यहां 30 टका कमीशन वाली सरकार, कांग्रेस ने महादेव को भी न छोड़ा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब अंतिम दौर में चल रहा है। प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग पहुंचे हैं। आज दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कबीरधाम जिले में चुनावी सभा करेंगे। ये तीनों अपने-अपने प्रत्याशी का प्रचार करने वाले हैं।

#Chhattisgarh #Election #Liveदरग #म #बल #यह #टक #कमशन #वल #सरकर #कगरस #न #महदव #क #भ #न #छड #Chhattisgarh #Election #Live #Modi #Durg #Kejriwal #Bhagwant #Mann #Yogi #Kabirdham #Rally #News