Cg Election Live:भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, शाह बोले- दिल्ली भेजा जाता है छत्तीसगढ़ का पैसा – Chhattisgarh Election 2023 Live Updates Amit Shah Raipur Visit Today Bjp Will Release Manifesto

mumbai_highlights
mumbai_highlights
7 Min Read
Cg Election Live:भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, शाह बोले- दिल्ली भेजा जाता है छत्तीसगढ़ का पैसा – Chhattisgarh Election 2023 Live Updates Amit Shah Raipur Visit Today Bjp Will Release Manifesto

Cg Election Live:भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, शाह बोले- दिल्ली भेजा जाता है छत्तीसगढ़ का पैसा – Chhattisgarh Election 2023 Live Updates Amit Shah Raipur Visit Today Bjp Will Release Manifesto
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/03/750×506/gahamatara-amata-shaha_1699006131.jpeg

04:07 PM, 03-Nov-2023

04:03 PM, 03-Nov-2023

03:39 PM, 03-Nov-2023

यहां देखें भाजपा का पूरा घोषणा पत्र

 

 

03:34 PM, 03-Nov-2023

छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र

1. 21 कुंतल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपए पर खरीदी।

2 महतारी वंदन योजना

3. 18लाख पीएम आवास बनायेंगे।

4. तेंदूपता संग्रहण 5500 पर

5, चरण पादुका फिर शुरु करेंगे।

6 10 लाख तक फ्री उपचार, 500 नए जन औषधि केंद्र 

7. यूपीएससी को तर्ज पर परिक्षाएं होंगी।

8. युवाओं को को 50 प्रतिशत लोन

10.गरीब परिवार को 500 में गैस सिलेंडर 

11. एम्स की तर्ज पर नए संस्थान बनेंगे।

 

03:34 PM, 03-Nov-2023

भूपेश कांग्रेस का एटीएम हैं- शाह

अमित शाह ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में भी विकास कार्य किए हैं। फर्जी पेन ड्राइव बनाने में सीएम भूपेश को महारथ हासिल है। गोबर, शराब, गोठान,  मिनरल में भ्रष्टाचार किया। दलित युवा निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया। विकास तो जरूर हुआ पर भ्रष्टाचार में हुआ है। भूपेश कांग्रेस का एटीएम हैं। 

03:33 PM, 03-Nov-2023

घोषणा पत्र केवल घोषणा नहीं संकल्प पत्र है- शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में बीजेपी की घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा की हमारा घोषणा पत्र केवल घोषणा नहीं संकल्प पत्र है। हम छत्तीसगढ़ को विकसित करने के लिए काम करेंगे। हमने राज्य के विकास के लिए काम किया है। इस राज्य को बीजेपी ने ही बनाया। हमने राज्य को पॉवर सरप्लस स्टेट बनाया। 

03:10 PM, 03-Nov-2023

घोषणापत्र को मोदी की गारंटी का नाम

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत भाजपा नेताओं के साथ घोषणापत्र जारी किया।

03:02 PM, 03-Nov-2023

छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने  गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी कर दिया है । प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया है।  

 

02:27 PM, 03-Nov-2023

साजा प्रत्याशी ईश्वर साहू भी मौजूद रहे 

सभा में बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू भी मौजूद थे। ये वहीं ईश्वर साहू है, जिनके बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या ग्राम बिरनपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हुई थी। भाजपा ने इन्हें  प्रत्याशी बनाया है। ईश्वर साहू के संबंध में अमित शाह ने कहा कि ईश्वर साहू को चुनाव लड़ने हमने संदेश भेजा तो उन्होंने मना कर दिया। हमने उनको भुनेश्वर साहू के न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए मनाया। सभी का वोट भुनेश्वर साहू के न्याय की लड़ाई के लिए जरूरी है। 

 

02:19 PM, 03-Nov-2023

धर्मांतरण से आपसी संघर्ष बढ़ा- शाह

अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में बीते पांच वर्षों में धर्मान्तरण के मामले ज्यादा आए हैं। यहीं कारण है कि लोगों के बीच में आपसी संघर्ष बढ़ा है। धर्मान्तरण को रोकने का काम भाजपा करेगी। इसी प्रकारण ओबीसी के संबंध में कहा कि भाजपा ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक बनाया। पेट्रोप पंप व गैस एजेंसी में ओबीसी कोटा तय किया है। हमारे मंत्री मंडल में 35 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के मंत्री है। जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाया है। राम मंदिर को कांग्रेस सरकार ने बीते 70 साल से अटका कर रखा थी। हमारी सरकार ने मंदिर निर्माण को पूरा किया है। अगले वर्ष 2024 में हम 22  जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले है, जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं।

 

02:17 PM, 03-Nov-2023

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रीपेड सीएम बनाया- शाह

अमित शाह ने सभा के दौरान सीधे भूपेश बघेल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खजाने पर अधिकार दलित-आदिवासी व पिछड़ा वर्ग का है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने पर अधिकार जमाकर दिल्ली में बैठे भाई बहन को भेज रहे हैं। वे उनका एटीएम बन गए हैं। कांग्रेस ने प्रीपेड सीएम बनाया है। सारा पैसा दिल्ली चला जाता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ का विकास कैसे हो पाएगा। प्रीपेड सिम कार्ड पैसा खत्म होते ही बंद हो जाता है। वैसे ही सीएम है, पैसा खत्म न हो इस कारण कई घोटले किए गए है। 

02:17 PM, 03-Nov-2023

एक-एक पाई का हिसाब लेंगे- शाह

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गोबर के नाम पर घोटाला किया है। इसके अलावा पीडीएस में 600, महादेव एप में पांच हजार करोड़ रुपए, सीजीपीएससी घोटाला भी है। स्थिति ऐसी है कि इन्हीं घोटालों के कारण भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ दलित-आदिवासी युवाओं ने रायपुर में नग्न विरोध प्रदर्शन किया था। अमित शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद हम सभी घोटाले की जांच कराएंगे। एक-एक पाई का हिसाब लेंगे।

02:15 PM, 03-Nov-2023

कभी गोबर का घोटला नहीं सुना- शाह

कबीरधाम जिले के ग्राम रणवीरपुर में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में प्रचार करने अमित शाह दोपहर एक बजे पहुंचे हुए थे। वे विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में बीते पांच वर्ष में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए है। इसमें दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला, 540 करोड़ रुपए के कोयला, गोठान समेत कई घोटाले सामने आए हैं। शाह ने कहा कि मैं 1980 से लेकर अब तक राजनीति में हूं, लेकिन मैने कभी भी गाय के गोबर का घोटाला नहीं देखा। 


#Election #Liveभजप #न #जर #कय #घषण #पतर #शह #बल #दलल #भज #जत #ह #छततसगढ #क #पस #Chhattisgarh #Election #Live #Updates #Amit #Shah #Raipur #Visit #Today #Bjp #Release #Manifesto

Share this Article