Cg Election 2023:पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, मुंगेली और महासमुंद में लेंगे चुनावी सभा – Cg Election 2023: Pm Narendra Modi Chhattisgarh Visit Today, Public Meetings In Mungeli And Mahasamund

Cg Election 2023:पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, मुंगेली और महासमुंद में लेंगे चुनावी सभा – Cg Election 2023: Pm Narendra Modi Chhattisgarh Visit Today, Public Meetings In Mungeli And Mahasamund
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/12/750×506/raipur-news_1699813610.jpeg

CG Election 2023: PM Narendra Modi Chhattisgarh visit today, public meetings in Mungeli and Mahasamund

पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


CG Election 2023: चार महीने के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी सातवीं बार  आज यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जमकुही में सुबह 11 से 11:40 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मुंगेली पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया है। दूसरी ओर पीएम के इस प्रवास ने भाजपा नेताओं को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि दिवाली के दूसरे दिन उनके आने पर सभाओं में भीड़ जुटाना चुनौती होगी। हालांकि बीजेपी इसके लिए जी जान से लगी है। 

चुनावी सभा के रूप में देखें तो कांकेर, दुर्ग के बाद मुंगेली में उनकी तीसरी चुनावी सभा होगी। बाकी प्रवास के समय उन्होंने भाजपा की विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया था। इसके पूर्व  मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास पर चार और पांच नवंबर को दुर्ग और डोंगरगांव पहुंचे थे। दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा की थी। इसके पहले तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा की थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी। 

दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा की थी। वहीं इसके पहले तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा की थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया था। इसके बाद पहले 30 सितंबर को बिलासपुर और 14 सितंबर को रायगढ़ में 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। साथ ही नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला रखी थी। इसके पहले सात जुलाई को रायपुर में 7,600 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया था।

पीएम मोदी की अब तक 9 सभा

इसके पूर्व  मोदी सात नवंबर को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सूरजपुर के 13 गांवों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। इसके पहले अपने दो दिवसीय प्रवास पर चार और पांच नवंबर को दुर्ग और डोंगरगांव पहुंचे थे। दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा की थी। इसके पहले तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा की थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2023 में जगदलपुर के लालबाग मैदान में चुनावी सभा की। पीएम मोदी का यह चौथा छ्त्तीसगढ़ दौरा था। 30 सितंबर 2023 को वे बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाए थे और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा था। ‘अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो…’ का नारा दिया था। इससे पहले 14 सितंबर 2023 को पीएम रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात दी थी। इसके पूर्व 7 जुलाई 2023 को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। इस दौरान ‘बदलबो-बदलबो, ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो’ का नारा दिया था। 

#Election #2023पएम #नरदर #मद #क #छततसगढ #दर #आज #मगल #और #महसमद #म #लग #चनव #सभ #Election #Narendra #Modi #Chhattisgarh #Visit #Today #Public #Meetings #Mungeli #Mahasamund