Cg Chunav 2023:बीजेपी जीती तो कौन होगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, क्या इनमें से हो सकता है कोई एक नाम? – If Bjp Wins In Chhattisgarh, Who Will Be Made The Chief Minister, Who Will Be Modi’s Choice?

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Cg Chunav 2023:बीजेपी जीती तो कौन होगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, क्या इनमें से हो सकता है कोई एक नाम? – If Bjp Wins In Chhattisgarh, Who Will Be Made The Chief Minister, Who Will Be Modi’s Choice?

Cg Chunav 2023:बीजेपी जीती तो कौन होगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, क्या इनमें से हो सकता है कोई एक नाम? – If Bjp Wins In Chhattisgarh, Who Will Be Made The Chief Minister, Who Will Be Modi’s Choice?
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/02/750×506/chhattisgarh-election-2023_1698900437.jpeg

If BJP wins in Chhattisgarh, who will be made the Chief Minister, who will be Modi's choice?

मोदी और शाह ही लेंगे फैसला।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छत्तीसगढ़ बीजेपी मुख्ममंत्री चेहरे के बिना विधानसभा चुनाव लड़ रही है। एक तरफ कांग्रेस के पास स्पष्ट रुप से मुख्यमंत्री का चेहरा है तो दूसरी ओर बीजेपी मोदी और पार्टी के विजन पर यह चुनाव लड़ रही है। जिस तरह केंद्र में बीजेपी कांग्रेस से पूछती है कि उनका पीएम का चेहरा कौन होगा उसी तर्ज पर यह सवाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से करती आ रही है। अंततः चुनाव का ऊंट किस करवट बैठता है यह नहीं कहा जा सकता। पर यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि यदि बीजेपी को राज्य में सत्ता मिल जाती है तो उस हालत में वह किसे मुख्यमंत्री बनाएगी? लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके और पूरे राज्य से परिचित रमन सिंह एक बार फिर से बीजेपी की च्वाइस होंगे या बीजेपी किसी आदिवासी पर अपना दांव लगाएगी। वह किसी सांसद को मौका देगी या ब्यूरोक्रेसी को छोड़कर राजनीति में आए एक ब्यूरोक्रेट को। 

राज्य में कयास यह भी हैं कि बीजेपी महाराष्ट्र और हरियाणा मॉडल की तरह कोई ऐसा नाम सामने लेकर आ सकती है जिसकी दूर-दूर तक कहीं कोई चर्चा ना रही हो। टिकट बंटवारे के ज्यातादर फैसले हाईकमान से ही हुए हैं। ऐसी हालत में विधायकों की किसी एक नेता के साथ गोलबंदी दिखे ऐसा होता भी नहीं दिख रहा है। आइए इस बात का एनालिसिस करते हैं कि बीजेपी यदि सत्ता में आती है तो उसके पास पांच वो कौन से नाम हैं जिन्हें वह मुख्मंत्री बना सकती है। 

#Chunav #2023बजप #जत #त #कन #हग #छततसगढ #क #मखयमतर #कय #इनम #स #ह #सकत #ह #कई #एक #नम #Bjp #Wins #Chhattisgarh #Chief #Minister #Modis #Choice

Share this Article