Cbi:रिश्वत लेकर नौसेना में भर्ती का चला रहा था रैकेट, आरोपी चिकित्साकर्मी गिरफ्तार – Cbi Arrested Indian Navy Medical Sailor For Giving Undue Advantage To Candidates Against Bribery
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/01/24/750×506/constable-arrest_1643006309.jpeg
आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : Social Media
विस्तार
भारतीय सेना में भर्ती के लिए कड़े चिकित्सा मानक हैं लेकिन कुछ लोग पैसे के लालच में सेना को कमजोर करने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामले में सीबीआई ने नौसेना के एक चिकित्साकर्मी को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोप है कि नौसेना का यह चिकित्साकर्मी रिश्वत लेकर नौसेना में भर्ती होने वाले जवानों की मेडिकल की कमियों को छिपा लेता था।
क्या है मामला
सीबीआई ने बताया कि आरोपी चिकित्साकर्मी भारतीय नौसेना के मुंबई के कोलाबा में स्थित हॉस्पिटल स्टेशन में तैनात था। आरोपी चिकित्साकर्मी नौसेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों से 30 हजार रुपये लेकर उन्हें चिकित्सीय जांच में गलत फायदा देता था और उनकी चिकित्सीय कमियों को छिपाकर पॉजिटिव रिपोर्ट जारी करता था। सीबीआई ने आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की और इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को 22 नवंबर को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल सीबीआई मामले में विस्तृत जांच कर रही है।
सीबीआई ने आरोपी नौसेना के चिकित्साकर्मी संजू अरालीकट्टी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जो जवान नौसेना के शारीरिक और लिखित टेस्ट पास कर लेता है, उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाता है। आरोपी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
#Cbiरशवत #लकर #नसन #म #भरत #क #चल #रह #थ #रकट #आरप #चकतसकरम #गरफतर #Cbi #Arrested #Indian #Navy #Medical #Sailor #Giving #Undue #Advantage #Candidates #Bribery