Cash For Query:मोइत्रा मामले में लोकसभा समिति की बैठक आज; बयान दर्ज कराने पहुंचे निशिकांत दुबे-वकील देहाद्राई – Tmc Mahua Moitra Cash For Query Case Mp Nishikant Dubey And Advocate Jai Anant Dehadrai Lok Sabha Ethics Commi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/26/750×506/nishikant-dubey-mahua-moitra_1698303194.jpeg

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा।
– फोटो : Social Media
विस्तार
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई गुरुवार को संसद की आचार समिति के सामने पेश होने पहुंचे। दोनों ही समिति के सामने अपना बयान दर्ज करवाएंगे।
निशिकांत ने लगाए हैं ये आरोप
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इस बाबत पत्र लिखकर शिकायत की थी। पत्र में दुबे ने देहाद्राई द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला दिया है। इसके बाद बिरला ने मामले को भाजपा सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति के पास भेज दिया।
निशिकांत दुबे ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि वकील देहाद्राई इस विवाद से पहले मोइत्रा के काफी करीबी थे। उन्होंने ने अदाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए उनके और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच लेनदेन के सबूत साझा किए हैं।
#Cash #Queryमइतर #ममल #म #लकसभ #समत #क #बठक #आज #बयन #दरज #करन #पहच #नशकत #दबवकल #दहदरई #Tmc #Mahua #Moitra #Cash #Query #Case #Nishikant #Dubey #Advocate #Jai #Anant #Dehadrai #Lok #Sabha #Ethics #Commi