Box Office Report:’टाइगर 3′ के कलेक्शन में आई भारी गिरावट, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल – Box Office Report Sunday Salman Khan Tiger 3 Khichdi 2 12th Fail Know Films Total Earnings Details Here

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read

Box Office Report:’टाइगर 3′ के कलेक्शन में आई भारी गिरावट, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल – Box Office Report Sunday Salman Khan Tiger 3 Khichdi 2 12th Fail Know Films Total Earnings Details Here
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/20/750×506/taigara-3-khaca-2_1700450216.jpeg

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ लगातार चर्चा में है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अच्छी ओपनिंग के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट नजर आई है। फिल्म ने दमदार ओपनिंग की और इसने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘खिचड़ी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। ‘टाइगर 3’ की आंधी के आगे ‘खिचड़ी 2’ अपने आप को टिकाने में कामयाब रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा, 12वीं फेल को अब भी दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि रविवार को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के बीच किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।




टाइगर 3

वीकडेज पर गिरावट के बाद सलमान खान की फिल्म की कमाई ने आठवें दिन उछाल देखने को मिला। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 18.5 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबले के चलते फिल्म की कमाई पर भारी असर पड़ा है।  

एक ऐसा निर्देशक जिसकी हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर



खिचड़ी 2

कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी 2’ ने शुक्रवार, 17 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में काफी मेहनत कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने शनिवार को 1.35 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। वहीं, ताजा आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 3.05 करोड़ हो गई है।



#Box #Office #Reportटइगर #क #कलकशन #म #आई #भर #गरवट #जन #बकस #ऑफस #पर #कस #रह #बक #फलम #क #हल #Box #Office #Report #Sunday #Salman #Khan #Tiger #Khichdi #12th #Fail #Films #Total #Earnings #Details