Blast In Factory:सहारनपुर में दवा फैक्टरी में गैस पाइप फटा, चार महिला समेत पांच झुलसे, तीन की हालत गंभीर – Gas Pipe Burst In Pharmaceutical Factory In Saharanpur Five Including Four Women Burnt

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Blast In Factory:सहारनपुर में दवा फैक्टरी में गैस पाइप फटा, चार महिला समेत पांच झुलसे, तीन की हालत गंभीर – Gas Pipe Burst In Pharmaceutical Factory In Saharanpur Five Including Four Women Burnt
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/17/750×506/blsata-ma-ghayal-karamacara_1700229423.jpeg

Gas pipe burst in pharmaceutical factory in Saharanpur five including four women burnt

ब्लास्ट में घायल कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर कुम्हारहेड़ा के पास दवा फैक्टरी में गैस पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें चार महिलाएं सहित पांच कर्मचारी झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गागलहेड़ी क्षेत्र में कुम्हारहेड़ा स्थित ऐरो सोल फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड है। इसमें पशुओं के घाव पर लगने वाले हर्बल आयुर्वेदिक स्प्रे बनते हैं। प्रेशर की गैस का भी प्रयोग किया जाता है। शुक्रवार को रोजाना की तरह फैक्टरी में कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक प्रेशर गैस का पाइप फट गया। इसमें सविता पत्नी हीरालाल, कश्मीरी पत्नी ओमप्रकाश निवासी कैलाशपुर, राजेश कुमारी पत्नी श्याम सिंह निवासी सड़क दुधली, शकुंतला पत्नी विजय कुमार निवासी बिहार और अभिषेक पांडेय पुत्र विजय पांडेय निवासी जनकपुरी झुलस गए।

#Blast #Factoryसहरनपर #मदव #फकटर #म #गस #पइप #फट #चर #महल #समत #पच #झलस #तन #क #हलत #गभर #Gas #Pipe #Burst #Pharmaceutical #Factory #Saharanpur #Including #Women #Burnt