For Reference Only
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
देश में बड़ी संख्या में लोग दो पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं। ऐसे में सर्दियों के समय बाइक पर सफर करने में परेशानी होती है। लेकिन अगर कुछ राइडिंग गियर्स का उपयोग किया जाए तो ठंड से सुरक्षित रहा जा सकता है। ऐसे चार गियर्स की जानकारी हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।
क्यों जरूरी हैं राइडिंग गियर्स
किसी भी अच्छे बाइक राइडर के लिए राइडिंग गियर्स का उपयोग करना वैसे तो हर मौसम में जरूरी होता है। इससे ना सिर्फ गर्मी, बारिश और ठंड से बचा जा सकता है। बल्कि गियर्स का उपयोग करने से हादसों से भी सुरक्षा मिलती है।
यह भी पढ़ें – Bike Care Tips: बाइक पर लंबे सफर की कर रहे हैं तैयारी, तो करें जरूर करें ये जांच, बिना परेशानी होगा सफर
हेलमेट का उपयोग
वैसे तो किसी भी मौसम में दो पहिया का उपयोग करना जरूरी होता है। लेकिन अगर आप सर्दियों के समय हेलमेट का उपयोग करते हैं, तो आप सफर के दौरान लगने वाली ठंड से बच सकते हैं। ठंड के समय हेलमेट के अंदर एक खास लाइनिंग होती है, जिससे हवा अंदर नहीं जा पाती और ठंड नहीं लगती।
यह भी पढ़ें – Bike Care Tips: दो पहिया वाहनों के किस फीचर से सुरक्षित होता है सफर, जानें कैसे कम होते हैं हादसे
पहनें ग्लव्स
बाइक चलाते हुए वैसे तो हमेशा ग्लव्स को पहनना चाहिए। लेकिन अगर आप सर्दियों के समय इसका उपयोग करते हैं, तो आप ठंड से सुरक्षित रह सकते हैं। हेलमेट की तरह अच्छी क्वालिटी के बाइक ग्लव्स में खास लाइनिंग होती है, जो राइडर को ठंड में हवा से बचाती है।
यह भी पढ़ें – Bike Care Tips: बढ़ाना चाहते हैं अपनी बाइक की उम्र तो न करें ये काम, होगा बड़ा नुकसान, जानें सबकुछ
जैकेट भी पहनें
बाइक पर सर्दियों के समय सफर के दौरान सीधी हवा राइडर के शरीर के ऊपरी हिस्से पर लगती है। ऐसे में ठंड के साथ ही हादसों से सुरक्षित रहने के लिए जैकेट का भी उपयोग करना जरूरी होता है। कई कंपनियों की ओर से राइडर्स के लिए विंटर जैकेट भी बनाई जाती है, जो सुरक्षा देने के साथ ही ठंड से भी बचाती है।
यह भी पढ़ें – Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
राइडिंग जूते भी हैं जरूरी
बाइक राइड करते हुए अच्छी क्वालिटी के राइडिंग जूतों की भी काफी जरुरत होती है। अगर सर्दियों में विंटर शूज का उपयोग किया जाता है, तो इससे ठंड से भी सुरक्षित रहने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- Bikes With ABS: कमाल के सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं ये तीन बाइक्स, कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल
#Bike #Tipsसरदय #म #बइक #पर #करत #ह #सफर #कर #इन #चर #रइडग #गयर #क #उपयग #रहग #सरकषत #Travel #Bike #Winter #Riding #Gears #Remain #Safe