Bihar Vidhan Sabha:भाजपा नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी, सत्ता के साथी अपनी मांग कर रहे; सरकार विधेयक की तैयारी में – Bihar Vidhan Sabha: Reservation Amendment Bill, Economic Survey, Tejashwi Yadav, Nitish Kumar; Ruckus By Bjp
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/09/750×506/bihar-vidhansabha-session_1699507632.jpeg
10:56 AM, 09-Nov-2023
सत्र की शुरूआत से पहले भाजपा विधायक परिसर में इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। भाजपा विधायक सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मांफी मांगनी चाहिए।
09:10 AM, 09-Nov-2023
Bihar Vidhan Sabha: भाजपा नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी, सत्ता के साथी अपनी मांग कर रहे; सरकार विधेयक की तैयारी में
बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में आज महागठबंधन सरकार आरक्षण संशोधन बिल 2023 पेश करेगी। चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन पर बिहारवासियों को तोहफा देना चाहती है। दरअसल, आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में रखा था। इसके बाद कैबिनेट में भी इस एजेंडे पर मुहर लग गई। आज इस बिल को पेश किया जाएगा। इधर, भाजपा फिर से सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान और तेजस्वी यादव द्वारा इसे समर्थन देने के मामले को लेकर सदन में हंगामा कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बुधवार शाम में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव को माफी मांगने की बात कही थी।
#Bihar #Vidhan #Sabhaभजप #नतश #क #इसतफ #पर #अड #सतत #क #सथ #अपन #मग #कर #रह #सरकर #वधयक #क #तयर #म #Bihar #Vidhan #Sabha #Reservation #Amendment #Bill #Economic #Survey #Tejashwi #Yadav #Nitish #Kumar #Ruckus #Bjp