Bihar:शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे मंत्री तेज प्रताप यादव, बत्ती गुल होने पर बोले- विरोधियों की चाल – Tej Pratap Yadav Was Distributing Appointment Letters To Teachers, Reacted When The Lights Went Off, Bpsc Tre

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Bihar:शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे मंत्री तेज प्रताप यादव, बत्ती गुल होने पर बोले- विरोधियों की चाल – Tej Pratap Yadav Was Distributing Appointment Letters To Teachers, Reacted When The Lights Went Off, Bpsc Tre

Bihar:शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे मंत्री तेज प्रताप यादव, बत्ती गुल होने पर बोले- विरोधियों की चाल – Tej Pratap Yadav Was Distributing Appointment Letters To Teachers, Reacted When The Lights Went Off, Bpsc Tre
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/tej-pratap-yadav_1699078405.jpeg

Tej Pratap Yadav was distributing appointment letters to teachers, reacted when the lights went off, bpsc tre

लोगों को संबोधित करते मंत्री तेज प्रताप यादव।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने के लिए अरवल पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान पांच बार बत्ती गुल गई, वह भी तब जब मंत्री तेज प्रताप यादव लोगों को संबोधित कर रहे थे। नव चयनित शिक्षकों के बीच मंत्री तेज प्रताप को टॉर्च की रोशनी में ही अपना भाषण देना पड़ा। हालांकि बार-बार बत्ती गुल होने के बावजूद तेज प्रताप यादव महागठबंधन सरकार की तारीफ करते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली बहनों को राखी का गिफ्ट है। 

कार्यक्रम के शुरूआत से ही बिजली कटने लगी।

बताया जा रहा है कि अंधेरे में जिला प्रशासन और शिक्षक उनके भाषण को सुनने में मशगूल दिख रहे थे। शिक्षकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने को लेकर इंडोर स्टेडियम को अरवल जिला प्रशासन द्वारा चयनित किया गया था। कार्यक्रम के शुरूआत से ही बिजली कटने लगी। इससे मंत्री काफी नाराज दिखे लेकिन मौजूद शिक्षकों और जिला प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा तुरंत अपने मोबाइल के टॉर्च ऑन किया और फिर मोबाइल टॉर्च के रोशनी में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सह प्रभारी मंत्री ने भाषण दिया। उन्होंने कहा कि बार बार लाइट जा रही हैं। इसमें आपलोग की गलती नही हैं। यह विरोधियों की चाल है।

943 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया

बता दें कि मंत्री और अरवल के प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार समेत कई अन्य राज्य से आए 943 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए इंडोर स्टेडियम में कुल 9 काउंटर बनाए गए थे। नियुक्ति पत्र देने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि शिक्षक भर्ती एक शुरूआत है। गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता है। इसलिए शिक्षा से ही शुरूआत हुई है। बिहार सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण महत्वपूर्ण रूप से पूरे बिहार में विकास के रूपरेखा तैयार की है। बिहार से लोगों को पलायन रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। सभी लोगों को रोजगार और नौकरी देने पर तत्परता दिखा रही है। 

#Biharशकषक #क #नयकत #पतर #बट #रह #थ #मतर #तज #परतप #यदव #बतत #गल #हन #पर #बल #वरधय #क #चल #Tej #Pratap #Yadav #Distributing #Appointment #Letters #Teachers #Reacted #Lights #Bpsc #Tre

Share this Article