Bhutan:भूटान के राजा का आठ दिवसीय भारत दौरा, चीन से सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात – Bhutan King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck India Visit News Update
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/02/750×506/bhatana-ka-raja-jagama-khasara-namagayal-vagacaka_1680399132.jpeg
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आठ दिवसीय यात्रा पर भारत आने वाले हैं। यात्रा के दौरान भूटानी राजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। भूटान और चीन सीमा विवाद के बीच भूटानी राजा भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वे असम और महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भूटानी राजा तीन से 10 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग है।
सीमा विवाद अहम
बता दें, पिछले सप्ताह भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी ने बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बातचीत की थी। भूटान और चीन सीमा विवाद पर भारत की करीब से नजर है। जानकारों की मानें नई दिल्ली बीजिंग और थिंफू के बीच जारी बातचीत पर कड़ी नजर रख रहा है क्योंकि यह वार्ता भारत के लिए भी अहम हो सकती है- खासकर डोकलाम ट्राई-जंक्शन।
यह है डोकलाम विवाद
बता दें, छह साल पहले डोकलाम में चीनी सैनिकों के अतिक्रमण को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया था और लंबे समय तक भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने थे। दोनों देशों के बीच लंबी कूटनीतिक वार्ता के बाद डोकलाम में चीनी सैनिक पीछे हटे थे।
#Bhutanभटन #क #रज #क #आठ #दवसय #भरत #दर #चन #स #सम #ववद #क #बच #परधनमतर #मद #स #करग #मलकत #Bhutan #King #Jigme #Khesar #Namgyel #Wangchuck #India #Visit #News #Update