Bhojpuri Cinema:विजयदशमी पर ‘हिंदुस्तानी’ का फर्स्ट लुक जारी, प्रदीप पांडे चिंटू ने उठाया तीर कमान – Bhojpuri Star Pradeep Pandey Upcoming Film Hindustani First Look Out On Vijaydashmi

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Bhojpuri Cinema:विजयदशमी पर ‘हिंदुस्तानी’ का फर्स्ट लुक जारी, प्रदीप पांडे चिंटू ने उठाया तीर कमान – Bhojpuri Star Pradeep Pandey Upcoming Film Hindustani First Look Out On Vijaydashmi

Bhojpuri Cinema:विजयदशमी पर ‘हिंदुस्तानी’ का फर्स्ट लुक जारी, प्रदीप पांडे चिंटू ने उठाया तीर कमान – Bhojpuri Star Pradeep Pandey Upcoming Film Hindustani First Look Out On Vijaydashmi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/24/750×506/hathasatana_1698131569.jpeg

विजयदशमी के अवसर पर भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रदीप पांडे चिंटू हाथ में धनुष बाण लिए कलयुगी रावण जैसी काया का वध करते हुए दिख रहे हैं। रावण के लुक में अभिनेता देव सिंह नजर आ रहे हैं।



भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ के फर्स्ट लुक को लेकर उत्साहित अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू ने अपने प्रशंसकों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान की  धरती पर जब जब अत्याचार बढ़ा है। संत सनातन की रक्षा के लिए प्रभु श्रीराम अवतार लेते है। और, मर्यादा में रहते हुए तब तक धनुष बाण नहीं उठाते है,जब तक रावण रूपी मानव मर्यादा को भंग ना करे।’


अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू कहते हैं, ‘यह फिल्म बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, इसलिए हमने विजयदशमी के अवसर पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। आज समाज में देश के अंदर ही रावण का  नकाब पहने बहुत लोग घूम रहे हैं। जो देश को भीतर भीतर ही दीमक की तरह काट रहे है। आज हमें पड़ोसी मुल्कों से खतरा देश में बैठे रावण से ही है। और, जब जब रावण रूपी इंसान ने देश और समाज को नुकसान पहुंचाता है कोई न कोई राम बनकर धनुष बाण उठाया है। यह फिल्म पूरी तरह से देश भक्ति फिल्म है।’


इस फिल्म के निर्देशक नील मणि सिंह कहते हैं, ‘यह पूरी तरह से हिंदुस्तानी फिल्म है, जिसकी शूटिंग हमने गोरखपुर में की है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा हो गया है। जल्द ही इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। इस फिल्म की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों से काफी हटकर है। प्रदीप पांडे चिंटू अपनी हर फिल्म में खूब मेहनत करते ही है, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने मेरी उम्मीद से बढ़कर काम किया है।’


इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के अलावा यामिनी सिंह, बृजेश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, पप्पू यादव, सोनिया मिश्रा, अनूप लोटा, ऋतु सिंह और ग्लोरी मोहंता की मुख्य भूमिकाएं हैं।


#Bhojpuri #Cinemaवजयदशम #पर #हदसतन #क #फरसट #लक #जर #परदप #पड #चट #न #उठय #तर #कमन #Bhojpuri #Star #Pradeep #Pandey #Upcoming #Film #Hindustani #Vijaydashmi

Share this Article