Bank Loot Live :हथियारबंद पुलिसकर्मी सरेंडर के लिए चेतावनी देते रहे, अंदर से चकमा देकर चार बैंक लुटेरे फरार – Bihar News : Bihar Police Blockade Aara Bihar Axis Bank Robbery Live, Asked Robbers To Surrender – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Bank Loot Live :हथियारबंद पुलिसकर्मी सरेंडर के लिए चेतावनी देते रहे, अंदर से चकमा देकर चार बैंक लुटेरे फरार – Bihar News : Bihar Police Blockade Aara Bihar Axis Bank Robbery Live, Asked Robbers To Surrender – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News
Bihar News : bihar police blockade aara bihar axis Bank robbery live, asked robbers to surrender

पुलिस ने चारों तरफ से बैंक को घेर लिया है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के आरा में दिनदहाड़े बैंक लूट हुई। नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित ऐक्सिस बैंक में पांच अपराधी बैंक में घुसे। महज चार मिनट पर बैंक के स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाकर 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधी भागते वक्त बैंक को अंदर से लॉक कर दिया। शटर भी डाउन कर दिया। इधर, अचानक पुलिस को इसकी भनक लगी। फौरन पुलिस बैंक के बाहर पहुंची।

पुलिस अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रही है

बैंक में अपराधियों के घुसे होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते एएसपी, नवादा, टाउन थाना समेत डीआईयू की टीम बैंक के बाहर पहुंची। पुलिस टीम ने बैंक को बाहर से घेर लिया है। पुलिस अपराधियों से सरेंडर करने की अपील करने लगी। पुलिस को लग रहा था कि अपराधी बैंक के अंदर ही घुसे हैं। देखते ही देखते एसपी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी पिस्टल और रायफल लेकर बैंक के बाहर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने की तैयारी कर ली थी। अचानक पता चला कि सभी अपराधी फरार हो गए। 

#Bank #Loot #Live #हथयरबद #पलसकरम #सरडर #क #लए #चतवन #दत #रह #अदर #स #चकम #दकर #चर #बक #लटर #फरर #Bihar #News #Bihar #Police #Blockade #Aara #Bihar #Axis #Bank #Robbery #Live #Asked #Robbers #Surrender

#Bank #Loot #Live #हथयरबद #पलसकरम #सरडर #क #लए #चतवन #दत #रह #अदर #स #चकम #दकर #चर #बक #लटर #फरर #Bihar #News #Bihar #Police #Blockade #Aara #Bihar #Axis #Bank #Robbery #Live #Asked #Robbers #Surrender #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News

Share this Article