Bank Holiday:त्योहारों की धूम के बीच अक्तूबर के बचे हुए 11 दिनों में आठ दिन बैंक बंद, ऐसे निपटाएं काम – Durga Puja And Dusshera Bank Holidays: Check When Banks Will Be Closed For Festivals In Your State

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Bank Holiday:त्योहारों की धूम के बीच अक्तूबर के बचे हुए 11 दिनों में आठ दिन बैंक बंद, ऐसे निपटाएं काम – Durga Puja And Dusshera Bank Holidays: Check When Banks Will Be Closed For Festivals In Your State
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/04/13/750×506/bank-holiday-april-2022_1649839435.jpeg

Durga Puja and Dusshera bank holidays: Check when banks will be closed for festivals in your state

अक्तूबर के बचे हुए 11 दिनों में आठ दिन बैंक बंद।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। अक्तूबर महीने के आने वाले 11 दिनों में दुर्गा पूजा, दशहरे की धूम रहेगी। इस मौके पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों में छुट्टी है। दुर्गा पूजा पर कई राज्यों में 25, 26 और 27 अक्तूबर तक बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई की ओर से जारी बैंक छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार 23 और 24 अक्तूबर को दशहरे की छुट्टी है। इसके अलावे अक्तूबर के बचे दस दिनों में लक्ष्मी पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे। आइए अक्तूबर महीने में शनिवार और रविवार के अलावे बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे। अक्तूबर के बचे हुए 11 दिनों में (21 से 31 अक्तूबर के बीच) आठ दिन बैंक बंद रहेंगे। 

त्योहारों पर बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं- 

  • 21 अक्तूबर: (शनिवार)- दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)- त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंक बंद
  • 23 अक्तूबर: (सोमवार)- दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी- त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, झारखंड, बिहार में बैंक बंद
  • 24 अक्तूबर: (मंगलवार)- दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा- आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद 
  • 25 अक्तूबर: (बुधवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद
  • 26 अक्तूबर: (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस- सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद 
  • 27 अक्तूबर: (शुक्रवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद 
  • 28 अक्तूबर: (शनिवार)- लक्ष्मी पूजा- बंगाल में बैंक बंद 
  • 31 अक्तूबर: (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद

बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं काम करती रहेंगी

हालांकि अक्तूबर महीने में भी बैंक छुट्टियों के दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं हर दिन की तरह काम करती रहेंगी। ऐसे में आप अपना काम निपटाने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

#Bank #Holidayतयहर #क #धम #क #बच #अकतबर #क #बच #हए #दन #म #आठ #दन #बक #बद #ऐस #नपटए #कम #Durga #Puja #Dusshera #Bank #Holidays #Check #Banks #Closed #Festivals #State