Aus Vs Afg Live:292 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, हेड खाता खोले बिना आउट – Afg Vs Aus 2023 World Cup Live: Icc World Cup 2023 Australia Vs Afghanistan Today Match Scorecard Updates

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Aus Vs Afg Live:292 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, हेड खाता खोले बिना आउट – Afg Vs Aus 2023 World Cup Live: Icc World Cup 2023 Australia Vs Afghanistan Today Match Scorecard Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/07/750×506/world-cup-2023-icc-cricket-world-cup-2023-live-australia-vs-afghanistan-live-score-australia-vs_1699356771.jpeg

05:48 PM, 07-Nov-2023

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 291 रन बनाए। यह अफगानिस्तान का विश्व कप के इतिहास में उच्चतम स्कोर है। इब्राहिम जादरान ने 143 गेंद में 129 रन और राशिद खान ने 18 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली। इब्राहिम और राशिद के बीच छठे विकेट के लिए आखिर में 28 गेंद में 58 रन की नाबाद साझेदारी हुई। आखिरी पांच ओवर में अफगानिस्तान ने 64 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया।

विश्व कप में अफगानिस्तान का सर्वोच्च टीम स्कोर

  • 291/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2023
  • 288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
  • 286/2 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023
  • 284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023
  • 272/8 बनाम भारत, दिल्ली, 2023

अफगानिस्तान की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रहमनुल्लाह गुरबाज 25 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई। रहमत 30 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद इब्राहिम ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। शाहिदी 26 रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद नबी 12 रन बना सके। इस बीच इब्राहिम ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया। वह विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।

इब्राहिम 143 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, राशिद ने 18 गेंद में 35 रन की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा को एक-एक विकेट मिला।

05:25 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान को पांचवां झटका

अफगानिस्तान को 46वें ओवर में पांचवां झटका लगा। हेजलवुड ने मोहम्मद नबी को क्लीन बोल्ड किया। वह 12 रन बना सके। फिलहाल राशिद खान 13 रन और इब्राहिम जादरान 110 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 252 रन है।

05:08 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: इब्राहिम जादरान का शतक

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने 131 गेंद में शतक जड़ा। उनके वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा। वहीं, इब्राहिम वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी सैमिउल्लाह शिनवारी की थी, जिन्होंने 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे। इससे पहले 43वें ओवर में 210 के स्कोर पर अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा। जाम्पा ने अजमतुल्लाह ओमरजई को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। वह 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। 45 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 227 रन है।

04:46 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान को तीसरा झटका

38वें ओवर में 173 के स्कोर पर अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने हशमतुल्लाह शाहिदी को क्लीन बोल्ड किया। वह 43 गेंद में 26 रन बना सके। फिलहाल 38 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 179 रन है। इब्राहिम जादरान 86 रन और अजमतुल्लाह ओरमजई छह रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

04:27 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: शाहिदी-इब्राहिम क्रीज पर

अफगानिस्तान ने 34 ओवर में दो विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए हैं। फिलहाल इब्राहिम जादरान 80 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

03:51 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

121 रन पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है। रहमत शाह 44 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें जोश हेजलवुड के हाथों कैच कराया। अब इब्राहिम जादरान के साथ हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर हैं। 27 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 128/2 है।

03:47 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार

एक विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। रहमत और इब्राहिम क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शानदार साझेदारी हो चुकी है।

03:31 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: जादरान का अर्धशतक

इब्राहिम जादरान ने 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने एक बार फिर शानदार पारी खेली है। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 93/1 है।

03:30 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान का स्कोर 50 रन के पार

एक विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। रहमत शाह और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं।

02:40 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान को पहला झटका

अफगानिस्तान को आठवें ओवर में 38 के स्कोर पर पहला झटका लगा। हेजलवुड ने रहमनुल्लाह गुरबाज को स्टार्क के हाथों कैच कराया। गुरबाज 25 गेंद में दो चौके की मदद से 21 रन बना सके। नौ ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है। फिलहाल इब्राहिम जादरान 19 रन और रहमत शाह क्रीज पर हैं।

02:18 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत

चार ओवर के बाद अफगानिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 20 रन बना लिए हैं। फिलहाल रहमनुल्लाह गुरबाज 13 गेंद में 13 रन और इब्राहिम जादरान 11 गेंद में सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

01:36 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।

01:28 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। शाहिदी ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। फजलहक फारुकी की जगह नवीन उल हक खेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं। स्मिथ को चोट लगी है।

01:27 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान को नेट रन रेट पर देना होगा ध्यान

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक जो तीन वनडे मैच खेले हैं उनमें उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले पांच में से चार मैच जीतने के कारण उसकी टीम का भी मनोबल बढ़ा हुआ है। अफगानिस्तान को हालांकि अपने अगले दो मैच में नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा।

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (282 रन), रहमत शाह (264) अजमतुल्लाह ओमरजई (234), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (234) और इब्राहिम जादरान (232) ने बल्लेबाजी में जो निरंतरता दिखाई है उससे अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार तीन मैच जीतने में सफल रहा है।

01:26 PM, 07-Nov-2023

AUS vs AFG Live: वॉर्नर शानदार फॉर्म में

शीर्ष क्रम में डेविड वॉर्नर ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम पर सात मैच में दो शतकों की मदद से 428 रन दर्ज हैं। ट्रेविस हेड ने भी दो मैच में 120 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को उनसे तेज शुरुआत की उम्मीद होगी। मिचेल मार्श की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास कैमरन ग्रीन की जगह उन्हें उतारने का विकल्प भी मौजूद है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने ने अभी तक सात मैच में केवल तीन अर्धशतक लगाए हैं तथा तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज का इस तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय होगा।

#Aus #Afg #Live292 #रन #क #पछ #करत #हए #ऑसटरलय #क #खरब #शरआत #हड #खत #खल #बन #आउट #Afg #Aus #World #Cup #Live #Icc #World #Cup #Australia #Afghanistan #Today #Match #Scorecard #Updates