Atal:धारावाहिक ‘अटल’ से पहले इन शख्सियतों के बाल्यकाल पर बने शो, इन सात धारावाहिकों में दिखा खिलखिलाता बचपन – Atal To Khoob Ladi Mardaani Jhansi Ki Rani Peshwa Bajirao Veer Shivaji Serials Based On Great Personalities

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Atal:धारावाहिक ‘अटल’ से पहले इन शख्सियतों के बाल्यकाल पर बने शो, इन सात धारावाहिकों में दिखा खिलखिलाता बचपन – Atal To Khoob Ladi Mardaani Jhansi Ki Rani Peshwa Bajirao Veer Shivaji Serials Based On Great Personalities
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/31/750×506/mahana-shakhasayata-ka-javana-para-chhata-paratha-para-thharavahaka_1698737133.jpeg

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ से पहले छोटे पर्दे पर उनकी जिंदगी पर आधारित सीरियल शुरू होने जा रहा है। एंड टीवी पर जल्द ही प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक ‘अटल’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के अनकहे पहलुओं के साथ-साथ उन घटनाओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा, जिनकी वजह से वह राजनीति में आए और देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं ऐसे कितने महान शख्सियत के जीवन पर छोटे पर्दे पर धारावाहिकों का निर्माण हो चुका है जिसने बचपन से लेकर युवावस्था का गौरवशाली इतिहास दिखाया जा चुका है।



खूब लड़ी मर्दानी झांसी की रानी 

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारत के पहले स्वतंत्र संग्राम के समय की बहादुर वीरांगाना रहीं। झांसी की रानी ने आखिरी दम तक अंग्रेजों के साथ लड़ाई की थी। उनकी वीरता की कहानियां आज भी प्रचलित है, मरने के बाद भी झांसी की रानी अंग्रेजों के हाथ में नहीं आई थी। जी टीवी पर 18 अगस्त 2009 से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित धारावाहिक ‘खूब लड़ी मर्दानी झांसी की रानी’  का प्रसारण शुरू हुआ था। इस शो में बचपन से लेकर उनकी युवावस्था तक की कहानी दिखाई गई थी। रानी लक्ष्मीबाई के बाल जीवन की भूमिका उल्का गुप्ता ने निभाई थी और युवा अवस्था की भूमिका कृतिका सेंगर ने निभाई थी।

Imtiaz Ali: आईआईएफटीसी में इम्तियाज अली ने समझाई शूटिंग लोकेशंस की महत्ता, बताई कैसे शूट की ‘तमाशा’-‘हाईवे’


भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप

16वीं शताब्दी के मेवाड़ के राजपूत शासक महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ का प्रसारण 10 दिसम्बर 2015 सोनी टीवी पर शुरू हुआ था। इस धारावाहिक में महाराणा प्रताप के बचपन से लेकर युवावस्था की कहानी दिखाई गई थी। फैजल खान ने इस धारावाहिक में बाल महाराणा प्रताप की भूमिका निभाई थी। और, शरद मल्होत्रा ने युवा महाराणा प्रताप की भूमिका निभाई थी।

OTT Play Awards 2023: अनिल कपूर को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, अभिनेता ने मंच पर पढ़ा जिगरी यार का आखिरी संदेश 

 


पेशवा बाजीराव

सोनी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 23 जनवरी 2017 को शुरू धारावाहिक ‘पेशवा बाजीराव’ मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव प्रथम पर आधारित था। यह धारावाहिक में बाजीराव के पेशवा और एक महान मराठा योद्धा बनने की यात्रा के बारे में था जो अपनी मां, पिता और महान शिक्षक ब्राह्मणेंद्र स्वामी के संरक्षण में मुगल साम्राज्य से लड़ाई लड़े थे। इस धारावाहिक में काशीबाई और मस्तानी के साथ उनकी शादी को भी दिखाया गया था। इस धारावाहिक में किशोर बाजीराव प्रथम की भूमिका रुद्र सोनी  और वयस्क बाजीराव प्रथम की भूमिका करण सूचक ने निभाई थी।

OTT Play Awards 2023: अनिल कपूर को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, अभिनेता ने मंच पर पढ़ा जिगरी यार का आखिरी संदेश


चंद्रगुप्त मौर्य 

चंद्रगुप्त मौर्य, मौर्य राजवंश के संस्थापक और पहले शासक थे। उन्हें पहले अखिल भारतीय साम्राज्य की स्थापना का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने अपने गुरु चाणक्य की  मदद से एक विशाल केंद्रीकृत साम्राज्य की स्थापना की। सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ का प्रसारण 14 नवंबर 2018 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू हुआ था जिसमें फैसल खान ने चंद्रगुप्त मौर्य के बचपन और कार्तिकेय मालभिया ने युवावस्था की भूमिका निभाई थी।

Shyam Benegal: पीएम मोदी की पहल पर बनी फिल्म ‘मुजीब’, सरकार सिनेमा की पहुंच बढ़ाने की योजना पर काम करे


#Atalधरवहक #अटल #स #पहल #इन #शखसयत #क #बलयकल #पर #बन #श #इन #सत #धरवहक #म #दख #खलखलत #बचपन #Atal #Khoob #Ladi #Mardaani #Jhansi #Rani #Peshwa #Bajirao #Veer #Shivaji #Serials #Based #Great #Personalities