Atal:इस गुजराती बच्चे को मिला अटल का बचपन निभाने का बेहतरीन मौका, 300 बच्चों में रहा अव्वल नंबर – Atal Vyom Thakkar Play The Titular Role In Tv Show Got This Opportunity By Defeating 300 Competitors

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Atal:इस गुजराती बच्चे को मिला अटल का बचपन निभाने का बेहतरीन मौका, 300 बच्चों में रहा अव्वल नंबर – Atal Vyom Thakkar Play The Titular Role In Tv Show Got This Opportunity By Defeating 300 Competitors
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/atal-serial-atal-atal-starcast-vyom-thakkar-atal-bihari-vajpayee-vyom-thakkar-workfront_1699117698.jpeg

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज से पहले ही छोटे पर्दे के लिए धारावाहिक का ‘अटल‘ का निर्माण शुरू हो गया है। इस धारावाहिक में अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के अनजाने पहलुओं को दिखाया जाएगा। पिछले महीने जब एंड टीवी ने अपने शो ‘अटल‘ का प्रोमो रिलीज किया तो लोगों में इस बात को जानने की उत्सुकता होने लगी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के किरदार में कौन नजर आएगा। अब इसका खुलासा हो गया है।




रविवार रात आठ बजे एंड टीवी अपने नए प्रोमो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के बचपन की भूमिका निभाने वाले कलाकार का खुलासा करेगा। लेकिन, धारावाहिक से जुड़े सूत्रों के मुताबिक धारावाहिक ‘अटल’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के बचपन की भूमिका के लिए जिस कलाकार का चयन किया गया है, वह 300 बाल कलाकारों का ऑडिशन लेने के बाद चुना गया है। इस बाल कलाकार के बड़े भाई का भी अभिनय से नाता रहा है।


जानकारी के मुताबिक धारावाहिक ‘अटल‘ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  के बचपन का किरदार बाल कलाकार व्योम ठक्कर निभा रहे हैं। मुंबई के उपनगर मुलुंड के रहने वाले व्योम ठक्कर का यह पहला शो है। गुजराती परिवार में जन्मे आठ वर्षीय व्योम ठक्कर मूलतः गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं, लेकिन इनका जन्म मुलुंड में ही हुआ है। व्योम ठक्कर को एक्टर बनने की प्रेरणा इनके बड़े भाई हर्ष ठक्कर को देखकर को देखकर मिली। हर्ष ठक्कर ‘बालिका बधू’ और ‘थपकी तेरे प्यार की’ जैसे धारावाहिकों में भूमिकाएं निभा चुके हैं।

Richa Chadha: पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय के ट्रोल्स पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, नेटिजन्स को लिया आड़े हाथ


धारावाहिक ‘अटल’ में  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  के बचपन की भूमिका  निभाने को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये व्योम ठक्कर ने कहा, ‘हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का किरदार निभाते हुये मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैंने अब तक सिर्फ हमारी इतिहास की किताब में उनके बारे में पढ़ा और अपने पैरेंट्स से सुना था, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन किसी टेलीविजन शो में उनके बचपन का किरदार निभाऊंगा।’

Glam Fame: जियो के शो को लॉन्चिंग से पहले ही एक और झटका, मुकेश छाबड़ा के बाद तमन्ना भाटिया ने भी बनाई दूरी


धारावाहिक ‘अटल’ में पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन के उन महत्वपूर्ण वर्षों को दिखाया जाएगा, जिन्होंने उन्हें भारत के एक सबसे प्रमुख प्रधानमंत्री के रूप में गढ़ा। भारत में ब्रिटिश शासन की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की कहानियां दिखाई जाएंगी  और उन घटनाओं, मान्यताओं एवं चुनौतियों पर रौशनी डाली जाएगी , जिन्होंने उन्हें एक नेता  के रूप में उनके भविष्य को आकार दिया। धारावाहिक का प्रसारण 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।

Sanjay Nayak: फिल्मकार संजय नायक गिरफ्तार, महिला पत्रकार पर हमला करने का आरोप


#Atalइस #गजरत #बचच #क #मल #अटल #क #बचपन #नभन #क #बहतरन #मक #बचच #म #रह #अववल #नबर #Atal #Vyom #Thakkar #Play #Titular #Role #Show #Opportunity #Defeating #Competitors