Assembly Election Live:भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- इन्हें राम मंदिर के निर्माण से दिक्कत – Assembly Election 2023 Live Updates Mp Election Chhattisgarh Rajasthan Telangana News In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/15/750×506/tarapara-vathhanasabha-canava_1676472639.jpeg
12:41 PM, 28-Oct-2023
कांग्रेस पर बरसे केटी रामाराव
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटी रामाराव ने कहा कि इस देश में कांग्रेस सफेद हाथी है क्योंकि कांग्रेस यह सोचती है कि इस देश के लोग लंबे समय तक उसे झेलते रहेंगे। लोगों ने लंबे समय तक कांग्रेस की कुव्यवस्था को झेला है। निजी तौर पर मेरा यही मानना है। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि आजादी के बाद के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से अभी भी मौजूद है।
12:28 PM, 28-Oct-2023
‘सीएम गहलोत ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन’
राजस्थान में विपक्ष नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौर ने आरोप लगाया है कि सीएम ने शुक्रवार को नई योजना का एलान किया, जबकि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है। भाजपा ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया।
12:24 PM, 28-Oct-2023
‘कांग्रेस को राम मंदिर के निर्माण से दिक्कत’
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का आधार चरित्र ही भगवान श्री राम, सनातन धर्म के खिलाफ है। मध्य प्रदेश के 9.5 करोड़ लोग सवाल कर रहे हैं कि कांग्रेस राम मंदिर के होर्डिंग पर सवाल क्यों आपत्ति कर रही है। कांग्रेस और इसके नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और उन्हें राम मंदिर के निर्माण से दुख हुआ है।
10:20 AM, 28-Oct-2023
Assembly Election Live: भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- इन्हें राम मंदिर के निर्माण से दिक्कत
तेलंगाना के दोनों अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बता दें कि भाजपा के चुनाव आयोग मामलों की समिति के अध्यक्ष मैरी शशिधर रेड्डी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसमें लोकसभा सांसद बंदी संजय कुमार के कार्यालय पर हुए हमले में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर का तबादला करने की मांग की थी।
#Assembly #Election #Liveभजप #क #कगरस #पर #तख #हमल #कह #इनह #रम #मदर #क #नरमण #स #दककत #Assembly #Election #Live #Updates #Election #Chhattisgarh #Rajasthan #Telangana #News #Hindi