Arvind Kejriwal:क्या केजरीवाल भी जाएंगे जेल? दिल्ली की कुर्सी संभालने को लेकर आप नेता कर रहे ये दावा – Will Arvind Kejriwal Also Go To Jail? Aap Leaders Are Making These Claims About Taking Over Delhi Cm Post

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Arvind Kejriwal:क्या केजरीवाल भी जाएंगे जेल? दिल्ली की कुर्सी संभालने को लेकर आप नेता कर रहे ये दावा – Will Arvind Kejriwal Also Go To Jail? Aap Leaders Are Making These Claims About Taking Over Delhi Cm Post
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/31/750×506/arvind-kejriwal_1698748282.jpeg

Will Arvind Kejriwal also go to jail? AAP leaders are making these claims about taking over delhi cm post

Arvind Kejriwal
– फोटो : Amar Ujala/Sonu Kumar

विस्तार


आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है, तो उनकी सरकार जेल से ही चलेगी। वे जेल से ही चलाएंगे और जेल से ही दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाये जाने के साथ ही यह आशंका जताई जा रही है कि उन्हें भी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह गिरफ्तार किया जा सकता है।

इसके साथ ही यह भी चर्चा होने लगी है कि यदि अरविंद केजरीवाल जेल जाते हैं, तो दिल्ली में सरकार कैसे चलेगी? कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल जाने के बाद यह जिम्मेदारी अपनी पत्नी को दे सकते हैं। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के बाद राघव चड्ढा या आतिशी मार्लेना को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो कि पार्टी के बड़े नेता हैं और साथ ही अरविंद केजरीवाल भी अपने इन कमांडरों पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं।

अपनी बात से मुकर रहे केजरीवाल- भाजपा  

दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाज की इस स्वीकारोक्ति से राजनीतिक हलकों में तूफ़ान आ गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल अब अपनी ही बात से पीछे हट रहे हैं। दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने अमर उजाला से कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि किसी नेता पर आरोप लगने के बाद उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। उसे जांच का सामना करना चाहिए और निर्दोष साबित होने के बाद उसे अपना पद संभालना चाहिए। लेकिन आज जब उनके खुद के जेल जाने का समय आ गया है, वे अभी से ऐसी कोशिश में जुट गए हैं जिससे उन्हें इस्तीफा न देना पड़े।






#Arvind #Kejriwalकय #कजरवल #भ #जएग #जल #दलल #क #करस #सभलन #क #लकर #आप #नत #कर #रह #य #दव #Arvind #Kejriwal #Jail #Aap #Leaders #Making #Claims #Delhi #Post